फोटो गैलरी

Hindi Newsमुरादाबाद में सक्रिय भूमाफियाओं पर नकेल को बनाई अफसरों की टीम

मुरादाबाद में सक्रिय भूमाफियाओं पर नकेल को बनाई अफसरों की टीम

भू माफियाओं के खिलाफ सरकार के रुख का असर जिलों में दिखने लगा है। जिलाधिकारी मुरादाबाद ने एक टीम हर तहसील में बनाई है। इसमें पुलिस की भी भूमिका रहेगी। टीम हर शनिवार को प्राप्त शिकायती पत्रों का...

मुरादाबाद में सक्रिय भूमाफियाओं पर नकेल को बनाई अफसरों की टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भू माफियाओं के खिलाफ सरकार के रुख का असर जिलों में दिखने लगा है। जिलाधिकारी मुरादाबाद ने एक टीम हर तहसील में बनाई है। इसमें पुलिस की भी भूमिका रहेगी। टीम हर शनिवार को प्राप्त शिकायती पत्रों का परीक्षण करने के बाद कार्यवाही करेगी। डीएम ने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुरादाबाद सदर में एसडीएम प्रभारी होंगे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार कानून गो रहेंगे। पुलिस विभाग से संबंधित एसओ, एसआई व संबंधित ब्लाक के बीडीओ भी शामिल हैं। इसी तरह कांठ, बिलारी, ठाकुरद्वारा में भी व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने कहा है कि अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। टीम हर शनिवार को प्राप्त शिकायतों का अनुश्रवण और परीक्षण करेगी। इसके बाद स्थलीय निरीक्षण शिकायत की गंभीरता के अनुसार होगा। सत्यापन और सुनावाई के बाद अनुपालन आख्या डीएम को सौंपी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि तमाम जमीने भूू माफियाओं द्वारा दबाने की खबरें आती रहती हैं। अक्सर इस तरह के शिकायती पत्र मिलते हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें