फोटो गैलरी

Hindi Newsअब संभल जिले में अवैध कब्जों से जमीन को मुक्त कराएगी टास्क फोर्स

अब संभल जिले में अवैध कब्जों से जमीन को मुक्त कराएगी टास्क फोर्स

दबंगई के बल पर जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। शासन के निर्देश पर तहसील स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। जिसका काम जमीन को मुक्त कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ...

अब संभल जिले में अवैध कब्जों से जमीन को मुक्त कराएगी टास्क फोर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Apr 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दबंगई के बल पर जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। शासन के निर्देश पर तहसील स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। जिसका काम जमीन को मुक्त कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना होगा। सूबे में सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं। हालांकि सत्ता में आई भाजपा सरकार ने अभियान चलाकर ऐसी जमीनों को मुक्त कराने के लिए अभियान चलवाया था। पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई भी की। इस बीच शासन ने फिर से अहम निर्णय लिया है। जिसके तहत तहसील स्तर पर भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया जाना है। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव के फरमान के बाद जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने इस बावत आदेश जारी किया है। अपर जिलाधिकारी आरपी यादव ने जनपद के संभल, चन्दौसी और गुन्नौर प्रशासन को निर्देश दिया है। कहा है कि टास्क फोर्स का गठन किया जाए। जिसमें उपजिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और थानाध्यक्ष को सदस्य नामित करते हुए कार्रवाई शुरु की जाए। टास्क फोर्स न सिर्फ भूमाफियाओं से जमीनों को मुक्त कराएगी बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देश का पालन कराने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। जल्द ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जमीनों को मुक्त कराने का काम शुरु होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें