फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर में मिलावटखोरी रोकने को ताबड़तोड़ छापेमारी, हंगामा

रामपुर में मिलावटखोरी रोकने को ताबड़तोड़ छापेमारी, हंगामा

मिलावट रोकने के लिए मंगलवार को दिन निकलते ही अफसरों ने ताबड़तोड़ छापे मारी शुरू कर दी। शहर समेत जिले भर में टीमें दुकानों पर पहुंच गईं और सैंपल लेना शुरू कर दिए। इसकी जानकारी पर व्यापारी एकत्र हो गए और...

रामपुर में मिलावटखोरी रोकने को ताबड़तोड़ छापेमारी, हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 May 2017 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मिलावट रोकने के लिए मंगलवार को दिन निकलते ही अफसरों ने ताबड़तोड़ छापे मारी शुरू कर दी। शहर समेत जिले भर में टीमें दुकानों पर पहुंच गईं और सैंपल लेना शुरू कर दिए। इसकी जानकारी पर व्यापारी एकत्र हो गए और मौके पर आ धमके। व्यापारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा और नारेबाजी की। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मिलावट रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर जिला अभिहित अधिकारी डा. चमनलाल ने शहर और तहसीलों में छापामार कार्रवाई के लिए टीमों का गठन किया। मंगलवार से इस पर अमल शुरू हो गया। टीमों को प्लान समझाया गया और रवाना कर दिया गया। शहर में सिटी मजिस्टेट ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की। अधिकारी मिस्टनगंज पहुंचे और दुकानों ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लेना शुरू कर दिए। सुबह ही अफसरों के पहुंचने से व्यापारियों में रोष फैल गया। उन्होंने संगठन और व्यापारी नेताओं को जानकारी दी, जिस पर व्यापारी नेता भी मौके पर आ गए। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई को व्यापारियों का उत्पीड़न बताया। कहा कि अचानक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। संगठन को सूचना दें और संगठन से पदाधिकारी साथ लेकर सैंपल लिए जाएं। इसको लेकर व्यापारियों और अफसरों की तीखी नोकझोक हुई। सुबह से ही छापामार कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वे टीम पर नजर रखे हुए थे कि टीम किधर जा रही है। कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं और साइड में खड़े हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें