फोटो गैलरी

Hindi Newsअमरोहा में डीआईओएस ने दिए निर्देश, नहीं बढ़ेगी निजी स्कूलों की फीस

अमरोहा में डीआईओएस ने दिए निर्देश, नहीं बढ़ेगी निजी स्कूलों की फीस

अमरोहा में जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों और सीबीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों को सचेत किया है कि नवीन सत्र में फीस में कोई बढ़ोत्तरी न की जाए। पुस्तक विक्रेता...

अमरोहा में डीआईओएस ने दिए निर्देश, नहीं बढ़ेगी निजी स्कूलों की फीस
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा में जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों और सीबीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों को सचेत किया है कि नवीन सत्र में फीस में कोई बढ़ोत्तरी न की जाए। पुस्तक विक्रेता ग्राहकों को पक्की रसीद उपलब्ध कराएं। पब्लिक स्कूलों में विभिन्न मदों में वसूली और किताबों को मनमाने तरीके से बिकवाने की लगातार शिकायतों के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया प्रधानाचार्यों को सचेत किया कि स्कूल प्रवेश शुल्क और बिल्डिंग फीस के नाम पर कोई भी शुल्क न लें। प्रकाशक अभिभावकों को किताबों की पक्की रसीद उपलब्ध कराएं। एनसीईआरटी की पुस्तकों को ही लगाया जाए। गरीब बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिए जाएं। उन्होंने हर वर्ष ड्रेस में परिवर्तन करने और स्कूल से ड्रेस का वितरण कराने पर भी प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने स्कूल बसों की फिटनेस व पंजीयन के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने को भी सचेत किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें