फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर में मीट कारोबारियों ने की बूचड़खाने शुरू कराने की मांग

रामपुर में मीट कारोबारियों ने की बूचड़खाने शुरू कराने की मांग

बूचड़खाने खुलवाए जाने के लिए कुरैशी समाज के लोगों ने सोमवार की सुबह जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सरकारी बूचड़खाने के मानक पूरे कराकर उन्हें खुलवाया जाए। ताकि, कुरैशी समाज के लोगों का रोजगार चल...

रामपुर में मीट कारोबारियों ने की बूचड़खाने शुरू कराने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 May 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बूचड़खाने खुलवाए जाने के लिए कुरैशी समाज के लोगों ने सोमवार की सुबह जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सरकारी बूचड़खाने के मानक पूरे कराकर उन्हें खुलवाया जाए। ताकि, कुरैशी समाज के लोगों का रोजगार चल सके।

जामियातुल कुरैश के कार्यकर्ता एंव पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि करीब एक माह से कुरैशी समाज के लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। वे कोई दूसरा रोजगार भी नहीं कर सकते। कहा कि लोग एक माह से बूचड़खाने के मानक पूरे कराकर उसे चालू कराए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। मांग है कि तत्काल बूचड़खाने को चालू कराकर कुरैशी समाज के लोगों का रोजगार चालू कराया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें