फोटो गैलरी

Hindi Newsलैपटाप वितरण में धांधली को लेकर छात्राओं ने लगाया जाम

लैपटाप वितरण में धांधली को लेकर छात्राओं ने लगाया जाम

लैपटाप वितरण में हुई धांधली को लेकर गुरुवार को कई छात्राओं ने अभिभावकों के साथ पीलीकोठी चौराहे पर जाम लगाकर विरोध जताया। कहा कि उनसे कम अंक वाले छात्र छात्राओं को लैपटाप दिए गए हैं। पुलिस के काफी...

लैपटाप वितरण में धांधली को लेकर छात्राओं ने लगाया जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Dec 2016 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लैपटाप वितरण में हुई धांधली को लेकर गुरुवार को कई छात्राओं ने अभिभावकों के साथ पीलीकोठी चौराहे पर जाम लगाकर विरोध जताया। कहा कि उनसे कम अंक वाले छात्र छात्राओं को लैपटाप दिए गए हैं। पुलिस के काफी समझाने के बाद छात्राओं ने जाम खोला ।

अखिलेश सरकार की ओर से मेधावियों बच्चों को लैपटाप देने का कार्यक्रम हर जिले में हो रहा है। मुरादाबाद में भी यह चल रहा है लेकिन तीन चार दिन पहले कुछ मुसलिम छात्राओं ने लैपटाप वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी उनकी मांग पर कोई कार्रवाई न होने पर गुरुवार को छात्राएं पीलीकोठी चौराहे पर पहुंच गई और मांगों को लेकर जाम लगा दिया। छात्राओं के सड़क जाम करने की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनको समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें