फोटो गैलरी

Hindi Newsसंभल में रसोई गैस की अवेध रिफिलिंग का भंडाफोड़, 31 सिलेंडर जब्त

संभल में रसोई गैस की अवेध रिफिलिंग का भंडाफोड़, 31 सिलेंडर जब्त

संभल कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने छापेमारी करके दो दुकानों से तीन कंपनियों के भरे और खाली मिलाकर 31 घरेलू गैस...

संभल में रसोई गैस की अवेध रिफिलिंग का भंडाफोड़, 31 सिलेंडर जब्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने छापेमारी करके दो दुकानों से तीन कंपनियों के भरे और खाली मिलाकर 31 घरेलू गैस सिलेंडर व अन्य सामान जब्त कर लिया। पुलिस तुरंत मौके पर नहीं पहुंची तो भीड़ का फायदा उठाकर कारोबारी फरार हो गया। सिलेंडर व सामान गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दे दिया। कारोबारी पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही थी। जनपद में अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार खूब फलफूल रहा है। कारोबारियों को कार्रवाई का बिल्कुल डर नहीं है। सोमवार को ऐसा ही मामला संभल में सामने आया। सुबह दस बजे मुखबिर ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा को सूचना दी कि मुहल्ला चौधरी सराय नाला पर एक व्यक्ति घरेलू गैस से रिफलिंग करने का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहा है। इस पर एआरओ, आपूर्ति लिपिक राजेंद्र कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। वहां दो दुकानों में गैस रिफलिंग का काम चल रहा था। टीम को देखकर हड़कंप मच गया। पूछताछ में कारोबारी ने अपना नाम वसीम पुत्र चौधरी रिफाकत निवासी मुहल्ला नाला बताया। दुकानों की तलाशी लेने पर घरेलू गैस से भरे बड़े तेरह सिलेंडर, खाली सोलह सिलेंडर, खाली दो छोटे सिलेंडर, दो रिफलिंग मशीन, एक इलेक्ट्रानिक कांटा आदि सामान मिला। सिलेंडरों में हिन्दुस्तान पेट्रालियम, भारत पेट्रोलियम, इंडेन कंपनी के शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें