फोटो गैलरी

Hindi Newsमुरादाबाद में 271 कांशीराम गरीब आवास के लिए 586 लोगों ने किए आवेदन

मुरादाबाद में 271 कांशीराम गरीब आवास के लिए 586 लोगों ने किए आवेदन

कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना में ‘एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है। 271 गरीब आवासों के लिए दस अप्रैल तक 586 लोगों ने आवेदन कर दिए हैं। निशुल्क मिलने वाले इन आवासों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस...

मुरादाबाद में 271 कांशीराम गरीब आवास के लिए 586 लोगों ने किए आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना में ‘एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है। 271 गरीब आवासों के लिए दस अप्रैल तक 586 लोगों ने आवेदन कर दिए हैं। निशुल्क मिलने वाले इन आवासों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दस अप्रैल थी जो अब बढ़ा कर अट्ठारह अप्रैल कर दी गई है। एक दिन में सबसे ज्यादा 394 आवासों के लिए आवेदन किए गए हैं। कलेक्ट्रेट में आवेदन करने वालों की लाइन लगी रही। कांशीराम शहरी गरीब आवासों की जांच के बाद उन आवासों को निरस्त कर दिया गया जिनको किराए पर उठा दिया गया था। जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने इसकी जांच करवाई थी। जिलाधिकारी ने जिन अफसरों से जांच करवाई उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद नए सिरे से एलाटमेंट की तिथि मुकर्रर कर दी गई। जो किराएदार रहते मिले थे उन्होंने शपथ पत्र देकर कहा है कि वह गरीब हैं ऐसे में उनको ही मकान एलाट कर दिया जाए। अफसरों ने इसे भी मजबूत आधार माना है। तीन अप्रैल से नए सिरे से एलाटमेंट खोले गए। दस अप्रैल आखिरी तिथि तय की गई। अब तक कुल 586 लोगों ने गरीब आवास के लिए आवेदन किए हैं। कुल 271 भवनों का एलाटमेंट किया जाना है। नौ अप्रैल तक कुल 192 लोगों ने आवेदन किए थे। आखिरी दिन मान कर तमाम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दस को 394 लोगों ने आवेदन कर डाले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें