फोटो गैलरी

Hindi Newsजिले में पांच केंद्रों पर यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपियां जांचने का काम शुरू

जिले में पांच केंद्रों पर यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपियां जांचने का काम शुरू

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से शुरू हो गया है। इसकी मूल्यांकन के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कालेज और...

जिले में पांच केंद्रों पर यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपियां जांचने का काम शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से शुरू हो गया है। इसकी मूल्यांकन के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कालेज और महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की कापियां जांची जाएंगी जबकि पारकर इंटर कालेज, आरएन इंटर कालेज और हैविट मुस्लिम इंटर कालेज में हाई स्कूल की कापियां जांची जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार से पांच केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू किया जा रहा है, जो कि पंद्रह दिनों तक चलेगा। डीआईओएस ने बताया कि परिषद कार्यालय बरेली के द्वारा मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों के नियुक्ति पत्र विद्यालयवार डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है। जिनका वितरण विद्यालयों को किया जा चुका है। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि मूल्यांकन के लिए जिन-जिन शिक्षकों की जिन मूल्यांकन केंद्रों पर नियुक्ति की गई है, उन्हें 27 अप्रैल सुबह आठ बजे तक कार्यमुक्त करते हुए उनकी उपस्थिति संबंधित मूल्यांकन केंद्रों पर सुनिश्चित कराएं। जो भी शिक्षक मूल्यांकन कार्यों से अनुपस्थित रहते हैं, उनके विरुद्ध माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उस अवधि का वेतन भी नहीं दिया जाएगा। यदि शिक्षक बीमार होने का अवकाश लेते हैं तो उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा। इसके बाद वेतन का भुगतान किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें