फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर के स्वार से उठी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

रामपुर के स्वार से उठी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

रामपुर के स्वार स्थित एक मदरसे में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग स्वार | हिन्दुस्तान संवादनगर के एक मदरसा में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग उठी है। दारुल उलूम सकलैनिया के...

रामपुर के स्वार से उठी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 13 Apr 2017 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर के स्वार स्थित एक मदरसे में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग स्वार | हिन्दुस्तान संवादनगर के एक मदरसा में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग उठी है। दारुल उलूम सकलैनिया के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद हसन सकलैनी ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम ने गाय की दूध में शिफा बताई है। गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए भी गाय की हिफाजत वक्त की अहम जरुरत है। दस्तारबंदी कार्यक्रम के दौरान मौलाना ने कहा कि धार्मिक मर्यादाएं बनाए रखने के लिए गाय की हिफाजत जरुरी है। उन्होंने कहा कि मदरसों में इंसानियत और तहजीब की तालीम दी जाती है। इस्लाम ने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया। इस मौके पर हाफिज मुस्तफा की दस्तारबंदी की गई। इसके अलावा काशिफा, बुशरा, मोहम्मद शाबान, मोहम्मद अयान, अक्सा बी, मंतशा, मोहसिन और मोहम्मद समीर को इनामात से नवाजा गया। कारी मोहम्मद इकबाल, कारी मो. इस्लाम, कारी मो.आरिफ, कारी मो. इमरान, कारी मो. रफीक, कारी मो. खलील और कारी मो. आसिफ आदि ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें