फोटो गैलरी

Hindi Newsचन्दौसी के नरौली में अवैध पशु कटान मामले में पुलिस ने मारा छापा, आरोपी फरार उपकरण बरामद

चन्दौसी के नरौली में अवैध पशु कटान मामले में पुलिस ने मारा छापा, आरोपी फरार उपकरण बरामद

रोक लगने के बाद भी नरौली में अवैध पशु कटान पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को अवैध पशु कटान होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। मगर अवैध कटान करने वाले कोई हात्थे नहीं चढ़ सका। सभी के...

चन्दौसी के नरौली में अवैध पशु कटान मामले में पुलिस ने मारा छापा, आरोपी फरार उपकरण बरामद
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Apr 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रोक लगने के बाद भी नरौली में अवैध पशु कटान पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को अवैध पशु कटान होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। मगर अवैध कटान करने वाले कोई हात्थे नहीं चढ़ सका। सभी के फरार हो जाने पर मौके से पुलिस ने एक बाइक और एक मैक्स गाड़ी सहित कटान में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए है। बुधवार को सुबह सात बजे करीब थाना बनियाठेर प्रभारी प्रवीण सोलंकी मयफोर्स के नरौली के कुरैशियान मोहल्ला पहुंचे। जहां पुलिस को शिकायत मिली थी कि सड़क पर अवैध रुप से कटान किया जा रहा है। इतना ही नहीं कटान के बाद लोग भी खरीद रहे हैं। इसके बाद थाना बनियाठेर प्रभारी ने नरौली चौकी पुलिस को साथ लिया और मौके पर छापेमार कार्रवाई की। मगर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती। जहां पुलिस को अवैध कटान करने वाला कोई नहीं मिला। पुलिस ने पूछताछ की, इसके बाद एक मैक्स गाड़ी, एक बाइक और कटान में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को अपने साथ थाने लेकर आ गई। एसओ बनियाठेर के अनुसार अवैध कटान करने वाले याकूब पुत्र भेदू मोहल्ला कुरैशियान के खिलाफ अवैध रुप से कटान करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें