फोटो गैलरी

Hindi Newsसंभल में आधी रात में डीजे पर थिरकीं बार बालाएं, दो लोगों पर कार्रवाई

संभल में आधी रात में डीजे पर थिरकीं बार बालाएं, दो लोगों पर कार्रवाई

असमोली थाना इलाके में आधी रात के वक्त मढ़े की दावत में डीजे की बार बालाओं के थिरकने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से हुई तो पुलिस दौड़ी। पुलिस ने डीजे जब्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दो...

संभल में आधी रात में डीजे पर थिरकीं बार बालाएं, दो लोगों पर कार्रवाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 08 May 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

असमोली थाना इलाके में आधी रात के वक्त मढ़े की दावत में डीजे की बार बालाओं के थिरकने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से हुई तो पुलिस दौड़ी। पुलिस ने डीजे जब्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दो लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया जबकि एक नाबालिग को छोड़ दिया। थानाक्षेत्र के गांव कमालपुर काफूरपुर में रविवार रात को नूर मोहम्मद पुत्र हाजी फौजी के मढ़े की दावत चल रही थी। आधी रात के वक्त डीजे पर बजने वाले गीतों पर बालाओं ने नाचना शुरु किया तो आसपास के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। लोगों ने पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर मढ़न चौकी पुलिस पहुंची मगर डीजे बंद नहीं हुआ। लोगों ने फिर से एसपी को सूचना दी। इसके बाद थाना पुलिस, डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सख्ती तो आयोजकों ने बालाओं को भगा दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त कर लिया और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। बाद में पुलिस ने भूरा पुत्र छोटे खां निवासी कमालपुर काफूरपुर और सुनील पुत्र टेकचंद निवासी सूर्यनगर मझोला मुरादाबाद का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। पुलिस ने एक किशोर को भी पकड़ा था, जिसे छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें