फोटो गैलरी

Hindi Newsमऊ: सड़क पर जल जमाव से राहगीरों को मुसीबत

मऊ: सड़क पर जल जमाव से राहगीरों को मुसीबत

कोपांगज के कोईरियापार-मीरपुर सम्पर्क मार्ग के आधा दर्जन स्थानों पर सड़क तोड़कर पानी बहाया जा रहा है। सड़क के बीचो बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसमें कीचड़युक्त जल जमाव बना हुआ है। इसके चलते आए दिन...

मऊ: सड़क पर जल जमाव से राहगीरों को मुसीबत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Nov 2016 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोपांगज के कोईरियापार-मीरपुर सम्पर्क मार्ग के आधा दर्जन स्थानों पर सड़क तोड़कर पानी बहाया जा रहा है। सड़क के बीचो बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसमें कीचड़युक्त जल जमाव बना हुआ है। इसके चलते आए दिन राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ आए दिन वाहन चालक गढ्डों में फंसकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

विगत दिनों सम्पर्क मार्ग के गोदाम घाट पर पुल निर्माण कार्य सम्पन्न होने से आवागमन तेज हो गया है। इसके बाद भी मीरपुर राजभर बस्ती के ज्यादा घरों से निकलने वाला नाबदान का पानी सम्पर्क मार्ग पर ही बहता है। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय क्षेत्र पंचयात सदस्य श्रीकांत व सुल्तान का कहना है कि इस सम्पर्क मार्ग के कई स्थानों पर घरों का पानी बहता है। क्षेत्रीय नागरिक रमेशचन्द व सोनू कुमार का कहना है कि मीरपुर राजभरबस्ती के नाबदान के पानी को न बहाने के लिए कई बार क्षेत्रीय प्रबुद्ध नागरिकों ने मना तो किया, लेकिन इन लोगों की बातों का कोई असर नहीं हुआ है। साथ ही विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। जिसका खामियाजा सम्पर्क मार्ग से आने जाने वाले राहगीर भुगत रहे हैं। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय उमेश कुमार, माधव, सुधीर,शंकर, कैलाश, रामप्रवेश, चंद्रभान आदि लोगो ने शासन व प्रशासन को अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें