फोटो गैलरी

Hindi Newsगुस्साई महिलाओं ने शराब की दुकान फूंक दी, पुलिस को खरी-खरी सुनाई

गुस्साई महिलाओं ने शराब की दुकान फूंक दी, पुलिस को खरी-खरी सुनाई

गोमती नगर के ग्वारी गांव में शराब का ठेका खुलने से नाराज थी महिलायेंशराब पी रहे लोगों को धुनाकई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी मौके परलखनऊ। प्रमुख संवाददातागोमती नगर के ग्वारी गांव में शराब का ठेका...

गुस्साई महिलाओं ने शराब की दुकान फूंक दी, पुलिस को खरी-खरी सुनाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Apr 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गोमती नगर के ग्वारी गांव में शराब का ठेका खुलने से नाराज थी महिलायेंशराब पी रहे लोगों को धुनाकई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी मौके परलखनऊ। प्रमुख संवाददातागोमती नगर के ग्वारी गांव में शराब का ठेका दोबारा खुलने से नाराज महिलाओं ने सोमवार देर शाम खुद ही मोर्चा ले लिया। दर्जनों महिलाएं लाठी-डंडे लेकर ठेके पर पहुंची और आग लगा दी। इससे पहले उन्होंने दुकान के अंदर रखा सारा सामान तोड़ डाला। वहां मौजूद लोगों को पीट दिया। गोमती पुलिस वहां पहुंची तो महिलाओं ने उन पर शराब दुकानदारों से मिलीभगत करने का आरोप लगाकर खरी-खरी सुनाई। करीब आधे घंटे तक हंगामा करने वाली इन महिलाओं को शांत करने के लिए तीन थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। दमकल की मदद से आग को बुझाया गया। इस मामले में देर रात तक दुकानदार ने तहरीर नहीं दी थी। ग्वारी गांव में काफी समय से सुनील कुमार का शराब ठेका था। सुनील के समय से ही दुकान बंद करने का विरोध हो रहा था। यही वजह थी कि उसने अपने ठेके का नवीनीकरण नहीं कराया। इसके बाद यहां पर प्रदीप कुमार ने शराब का ठेका खोला। इसके लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को खत्म हो गई थी। इसके बाद उसे तीन दिन का अस्थायी लाइसेंस दिया गया था। लिहाजा वह दुकान खोल रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें