फोटो गैलरी

Hindi Newsविधि आयोग के प्रस्तावित संशोधन विधेयक के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

विधि आयोग के प्रस्तावित संशोधन विधेयक के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

विधि आयोग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक- 2017 के विरोध में हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच समेत सभी अधीनस्थ अदालतों के वकील शुक्रवार को न्यायिक कामकाज से विरत रहे जिससे अदालती काम बुरी तरह...

विधि आयोग के प्रस्तावित संशोधन विधेयक के विरोध में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

विधि आयोग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक- 2017 के विरोध में हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच समेत सभी अधीनस्थ अदालतों के वकील शुक्रवार को न्यायिक कामकाज से विरत रहे जिससे अदालती काम बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिला अदालत, कलेक्ट्रेट, राजस्व अदालतों व विभिन्न ट्रिब्युनलों में भी न्यायिक कामकाज पर असर पड़ा। वकील प्रस्तावित संशोधन से खासे नाराज चल रहे हैं। संशोधन में काम में लापरवाही बरतने वाले वकीलों पर कार्यवाही की बात है। ऐसे ही तमाम संशोधन प्रस्तावित है जिससे वकीलों में भारी रोष है। इसके विरोध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश के सभी बार काउंसिलों व बार एसोसिएशनों से प्रस्तावित कानून का विरोध करने के लिए कहा था। जिसके बाद शुक्रवार को लखनऊ की भी सभी अदालतों में वकीलों ने न्यायिक कामकाज से विरत रहकर विरोध जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें