फोटो गैलरी

Hindi Newsगोमती सुन्दरीकरण योजना की सही से जांच हुई तो जेल जाएंगे कई इंजीनियर

गोमती सुन्दरीकरण योजना की सही से जांच हुई तो जेल जाएंगे कई इंजीनियर

---लखनऊ। प्रमुख संवाददातागोमतीनदी तटबंध सुन्दीकरण योजना की सही से जांच हुई तो कई इंजीनियर व अधिकारी जेल जाएंगे। रिवर फ्रान्ट योजना में कई इंजीनियरों ने सिंचाई मंत्री से सीधे सम्पर्क बनाकर मनमाने काम...

गोमती सुन्दरीकरण योजना की सही से जांच हुई तो जेल जाएंगे कई इंजीनियर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

---

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

गोमतीनदी तटबंध सुन्दीकरण योजना की सही से जांच हुई तो कई इंजीनियर व अधिकारी जेल जाएंगे। रिवर फ्रान्ट योजना में कई इंजीनियरों ने सिंचाई मंत्री से सीधे सम्पर्क बनाकर मनमाने काम कराए। ऊपर के अधिकारियों को सही जानकारी नहीं दी। इंजीनियरों की मनमानी की वजह से इस प्रोजेक्ट की लागत बढ़ी।

गोमती तटबंध सुन्दीकरण योजना का काम सिंचाई विभाग ने कराया है। इस योजना में कुछ इंजीनियर ऐसे थे जो केवल विभाग के मंत्री की सुनते थे। इसीलिए उन्होंने काफी मनमाने तरीके से काम किया। गोमती तटंबंध सुन्दरीकरण के काम में से एक काम गोमती बैराज के नीचे अण्डर पास बनाने का था। इस अण्डर पास के निर्माण का काम तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता रूप सिंह यादव ने अपने चहेते ठेकेदार को दिया था। कम अनुभवी होने के बावजूद उसे करोड़ों के अण्डर पास का काम दिया गया। नतीजा यह हुआ कि अण्डर पास तो आज तक नहीं बन पाया ऊपर से बैराज रोड भी ढह गईइसके ढहने की वजह से चार महीने से गोमती बैराज रोड पूरी तरह से बंद है। रोड ढहने से करोड़ों रुपए का सिंचाई विभाग का एयरकण्डीशन कार्यालय भी ढह गया।

------------------------------

बजट 1427 करोड़ से बढ़कर हुआ 2448 करोड़

गोमती तटबंध सुन्दरीकरण परियोजना के लिए पहले करीब 1500 करोड़ का प्रस्ताव था। लेकिन इंजीनियर खर्च बढ़ाते गए। जिससे खर्च बढ़ाते गए। नतीजा यह हुआ कि 1427.84 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद काम पूरा नहीं हो पाया। अब सिंचाई विभाग ने कामों को पूरा करने के लिए इसका बजट रिवाइज किया है। रिवाइज करने के बाद अब 2448.42 करोड़ रुपए की जरुरत है।

----------------

रिवर फ्रन्ट के किस काम में कितना खर्च, कितने के बजट की दरकार

किस मद में हुआ खर्च खर्च(करोड़ में) रिवाइज बजट (करोड़ में)

नदी के दोनों किनारों पर वॉल बनाने पर 487.78 705.34

इन्टर सेप्टिंग ड्रेन, चैम्पर का काम 270 368.05

गोमती बैराज व रेलवे पुल के नीचे चेम्बर बाक्स 10.20 18.02

रबड़ डैम का निर्माण 49.61 83.60

वॉकिंग, साइकिल, जागिंग ट्रैक व हरियाली 330 487.03

बेंच लगाने का काम 0.08 .80

हाईमास्ट लाइट लगाने का काम 13.20 32.28

स्ट्रीट व बोलार्ड लाइट 8.82 10.00

म्यूजिकल फाउन्टेन 45 81.30

एमपी थिएटर 5 9.00

स्टेडियम का काम 4 5.27

बाटर बस 4.08 8.02

फ्लोटिंग फाउन्टेन 5.60 7.42

भूमि अर्जन 00 72.81

नदी में सलज निकालने का काम 35.57 54.55

पुलों का सुन्दरीकरण 13.04 16.50

जलापूर्ति 83.55 87.07

पैदल पुलों का निर्माण 00 43.22

दो मंदिरों को नदी से बचाव 00 8.00

विद्युत सब स्टेशन व डीजी सेट 8.50 36.39

अन्य काम 28.10 57.15

अनुशांगिक व्यय 12.21 110.95

सेंटेज चार्ज 11.50 145.65

--------------------------------------------------------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें