फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी आईएएस एसोसिएशन के शैलेशकृष्ण अध्यक्ष और आशीष गोयल सचिव बने

यूपी आईएएस एसोसिएशन के शैलेशकृष्ण अध्यक्ष और आशीष गोयल सचिव बने

- राजेश कुमार, विजय किरन आनंद और श्रीमती पुष्पा सिंह संयुक्त सचिव व गौरीशंकर प्रियदर्शी कोषाध्यक्ष चुने गए विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालययूपी आईएएस एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में यूपी में...

यूपी आईएएस एसोसिएशन के शैलेशकृष्ण अध्यक्ष और आशीष गोयल सचिव बने
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Dec 2016 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

- राजेश कुमार, विजय किरन आनंद और श्रीमती पुष्पा सिंह संयुक्त सचिव व गौरीशंकर प्रियदर्शी कोषाध्यक्ष चुने गए विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालययूपी आईएएस एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में यूपी में तैनात यूपी काडर के सबसे वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी शैलेश कृष्ण अध्यक्ष और आशीष गोयल सचिव चुने गए हैं। वर्ष 1980 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश कृष्ण को एसोसिएशन की परंपरा के अनुसार वरिष्ठतम होने के कारण सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। यह बात दीगर है कि शैलेश कृष्ण स्वास्थ्य खराब होने के कारण एजीएम में नहीं आ सके। उनकी गैरहाजिरी में एजीएम की अध्यक्षता उनके बाद वरिष्ठतम अधिकारी प्रवीर कुमार ने की। इससे पहले अनिल कुमार गुप्ता के रिटायर होने के बाद एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने शैलेश कृष्ण को अध्यक्ष चुना था लेकिन एजीएम ने उन्हें पहली बार चुना है। इसी प्रकार आशीष गोयल को एजीएम ने पहली बार सर्वसम्मति से सचिव चुना। इससे पहले की एजीएम में भुवनेश कुमार को सचिव चुना था, लेकिन उन्होंने मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ आफिसर बनने के बाद नैतिकता के नाते यह पद छोड़ दिया था। इसके बाद कार्यकारिणी ने आशीष गोयल को सचिव बनाया था। यह बात दीगर है कि भुवनेश कुमार अब मुख्य सचिव के प्रमुख स्टाफ आफिसर नही हैं और कमिश्नर लखनऊ हैं, लेकिन उन्होंने आशीष गोयल की इच्छा को देखते हुए दोबारा सचिव बनना उचित नहीं समझा। इनके अलावा एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद पर वर्ष 2008 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विजय किरन आनंद और भूमि सुधार निगम की एमडी आईएएस अधिकारी पु्ष्पा सिंह चुने गए। निदेशक सर्वशिक्षा अभियान 2002 बैच के आईएएस अधिकारी गौरीशंकर प्रियदर्शी कोषाध्यक्ष चुने गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें