फोटो गैलरी

Hindi Newsपढ़ाई जारी रखने को हर पात्र गरीब छात्र-छात्रा को मिले छात्रवृत्ति, अफसर रखें ध्यान -समाज कल्याण मंत्री

पढ़ाई जारी रखने को हर पात्र गरीब छात्र-छात्रा को मिले छात्रवृत्ति, अफसर रखें ध्यान -समाज कल्याण मंत्री

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि प्रत्येक पात्र छात्र को यथा सम्भव निर्धारित छात्रवृत्ति की धनराशि दी जायेगी। इस बात का पूरा ध्यान रखा...

पढ़ाई जारी रखने को हर पात्र गरीब छात्र-छात्रा को मिले छात्रवृत्ति, अफसर रखें ध्यान -समाज कल्याण मंत्री
Thu, 01 Jun 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयसमाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि हर पात्र छात्र को यथा संभव निर्धारित छात्रवृत्ति की धनराशि दी जाएगी। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि प्रत्येक गरीब छात्र को छात्रवृत्ति की सुविधा प्राप्त हो सके। जिससे गरीब छात्र भी पढकर आगे बढ सकें। श्री शास्त्री ने यह बातें गुरुवार को लखनऊ के भागीदारी भवन में केन्द्रीय, राज्य व निजी विश्व विद्यालयों के नोडल अधिकारियों और जिला समाज कल्याण अधिकारियों के लिए मास्टर डाटा व छात्रवृत्ति आवेदन भरने संबंधी कार्यशाला में कही। कार्यशाला का शुभारम्भ मंत्री रमापति शास्त्री व राज्य मंत्री गुलाब देवी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्री शास्त्री ने कहा कि छात्रों को छात्रवृत्ति समय से मिल जाए इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से काम करें। छात्रों को फार्म भरने की जानकारी अवश्य दी जाए। उनके खातों में समय से छात्रवृत्ति भेजी जाए। समाज कल्याण राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि छात्रों द्वारा आवेदन पत्र में की गई छोटी-छोटी गलतियों के कारण धनराशि नहीं प्राप्त हो पाती है। समय-सारिणी व आवेदन पत्र भरने से लेकर विभिन्न बिन्दुओं को विश्वविद्यालय व संस्था स्तर पर हर जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा जिन बिन्दुओं पर आवेदन पत्र भरने में गलतियां की जा रही हैं उनको ठीक करने का समय तय किया गया है, छात्र इन गलतियों को तय समयावधि में दुरुस्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें