फोटो गैलरी

Hindi Newsरोजगार के अवसर बढ़ाएं-सत्यदेव पचौरी

रोजगार के अवसर बढ़ाएं-सत्यदेव पचौरी

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालय प्रदेश के मंत्री खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग श्री सत्यदेव पचैरी ने उद्योगों के माध्यम से...

रोजगार के अवसर बढ़ाएं-सत्यदेव पचौरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालय

प्रदेश के मंत्री खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग श्री सत्यदेव पचैरी ने उद्योगों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा कराने के विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म उद्योगों को विकसित करने के लिए चयनित युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्पियों के जीवनस्तर व उनकी आर्थिक स्थिति में गुणात्मक सुधार लाने के लिए उत्पादों की विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये। श्री पचैरी ने खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज यहां मुख्य भवन स्थित सभागार में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग डा. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव, रेशम एवं वस्त्रोद्योग मुकुल सिंघल, सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अनुराग यादव सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें