- तीन सौ छात्र-छात्राओं के आवेदन
लखनऊ। निज संवाददाता
उप्र. पंजाबी अकादमी द्वारा पंजाबी भाषा के विकास और उत्थान के लिए बनाई गई 'एकल प्रोत्साहन राशि' योजना का लाभ बहुत जल्द ही छात्र को मिलने वाला हैं। अकादमी ने अगले माह यानी नवम्बर में इस योजना की शुरुआत करने का मन बनाया है। इसके अंतर्गत पंजाबी सीखने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में तीन हजार रुपए से सात हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष हरपाल सिंह 'जग्गी' ने बताया कि पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए बनाई जा रही योजनाओं में 'एक प्रोत्साहन राशि' की योजना अहम है। उन्होंने कहा कि विषय के रूप में पंजाबी भाषा पढ़ा रहे प्रदेश भर में यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त करीब 90 स्कूल हैं। इन स्कूलों में पंजाबी सीख रहे तीन सौ छात्र-छात्राओं के आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के पहले चरण की शुरुआत 5 सितम्बर को ही होनी थी किन्ही कारणों से योजना टल गई थी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का लाभ शुरुआत में केवल कक्षा आठ से 12वीं के छात्रों को ही मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।