फोटो गैलरी

Hindi Newsभर्ती प्रकिया पूरी कर नियुक्ति दिलाए जाने की मांग

भर्ती प्रकिया पूरी कर नियुक्ति दिलाए जाने की मांग

उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती 2011 के अभ्यर्थियों ने सोमवार को सीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि छह साल में भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।...

भर्ती प्रकिया पूरी कर नियुक्ति दिलाए जाने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Apr 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती 2011 के अभ्यर्थियों ने सोमवार को सीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि छह साल में भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। करीब आधे घंटे चले प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता हुई। वार्ता में उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है। मो. फैज आलम का कहना है कि वर्ष 2011 में 4010 पदों पर भर्ती प्रकिया निकाली गई थी, लेकिन अभी तक प्रकिया पूरी नहीं हो सकी है। सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते भर्ती प्रकिया अभी भी पूरी नहीं हो पाई है। कई अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी समाप्त होने को है। इस दौरान कृष्ण मोहन सिंह, दिनेश राणा, अविनाश पाण्डेय, प्रभात पाण्डेय, अभिषेक सिंह आदि लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें