फोटो गैलरी

Hindi Newsपावर कॉरपोरेशन ने दी कटौती मुक्त बिजली,कंपनियों ने जारी किया कटौती का शिड्यूल

पावर कॉरपोरेशन ने दी कटौती मुक्त बिजली,कंपनियों ने जारी किया कटौती का शिड्यूल

-फिर दिखा पावर कॉरपोरेशन और बिजली कंपनियों के बीच तालमेल का अभाव- कई इलाकों में लेसा ने घोषित किया शटडाउन, फटकार के बाद सप्लाई बहालप्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयकरवा चौथ के मौके पर पावर कारपोरेशन...

पावर कॉरपोरेशन ने दी कटौती मुक्त बिजली,कंपनियों ने जारी किया कटौती का शिड्यूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-फिर दिखा पावर कॉरपोरेशन और बिजली कंपनियों के बीच तालमेल का अभाव- कई इलाकों में लेसा ने घोषित किया शटडाउन, फटकार के बाद सप्लाई बहालप्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयकरवा चौथ के मौके पर पावर कारपोरेशन के कटौती मुक्त बिजली सप्लाई के आदेश को बिजली कंपनियों ने एक बार फिर ठेंगे पर रख दिया। पावर कारपोरेशन के स्पष्ट आदेश के बावजूद बिजली कंपनियों के अफसरों ने कटौती का शिड्यूल जारी कर दिया। लखनऊ समेत कई जिलों में बिजली काट दी गई फिर अंत में कारपोरेशन की फटकार के बाद बिजली कटौती वापस ली गई।मुख्यमंत्री सचिवालय में नवमी पर बिजली कटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि करवा चौथ पर सप्लाई को लेकर बिजली कंपनियों और पावर कॉरपोरेशन में तालमेल की कमी सामने आ गई। पावर कारपोरेशन ने करवा चौथ पर कटौती मुक्त बिजली सप्लाई करने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने इसकी ट्विट कर जानकारी दी थी।पावर कारपोरेशन के निर्देश के बाद भी लेसा समेत मध्यांचल, पूर्वांचल और दक्षिणांचल के कई जिलों में बिजली कटौती का शिड्यूल जारी कर दिया गया। इसकी सूचना भी अखबारों में प्रकाशित कराई गई। लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, कानुपर समेत कई जिलों में बिजली कटौती की गई। हैरत तो यह कि कुछ ऐसे ही तालमेल के अभाव में नवमीं पर मुख्यमंत्री सचिवालय लोकभवन की बिजली काट दी गई थी। ऐसा तब हुआ था जबकि इसके लिए मना किया गया था। इस पर नाराज मुख्यमंत्री ने कई इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।पावर कारपोरेशन के एमडी एपी मिश्रा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बिजली कंपनियों के अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही तत्काल सारे शटडाउन प्लान निरस्त करने के निर्देश दिए। तब कहीं बिजली कटौती वापस की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें