फोटो गैलरी

Hindi Newsपेपरमिल वार्ड में बूंद-बूंद को तरसे लोग

पेपरमिल वार्ड में बूंद-बूंद को तरसे लोग

भीषण गर्मी में पेपर मिल वार्ड के लोग लगभग एक माह से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। जलकल विभाग के लोगों को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सी. पी....

पेपरमिल वार्ड में बूंद-बूंद को तरसे लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 May 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

भीषण गर्मी में पेपर मिल वार्ड के लोग लगभग एक माह से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। जलकल विभाग के लोगों को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सी. पी. श्रीवास्तव ने बताया कि पेपर मिल वार्ड के अंतर्गत बाबा पुरवा, नया बाबा का पुरवा , चक्कर पुरवा, चक्रपुरी, भीकमपुर और भीकमपुर कॉलोनी व पेपर मिल कॉलोनी के हज़ारों नागरिक इस भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। उन्होंने जल संस्थान के जेई को कई बार अवगत कराया लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने महाप्रबन्धक जलकल से समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है। महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि बाबा के पुरवा में नलकूप में पानी कम हो गया है। जल्द समस्या दूर हो जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें