फोटो गैलरी

Hindi Newsकोहरे के कारण राज्यपाल का जहाज नहीं उड़ सका

कोहरे के कारण राज्यपाल का जहाज नहीं उड़ सका

- गोरखपुर न जाकर अमौसी एयरपोर्ट से ही बैरंग लौटे राम नाईक - फोन से ही राज्यपाल ने कुलपति को दिए कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयघने कोहरे के कारण राज्यपाल राम नाईक का...

कोहरे के कारण राज्यपाल का जहाज नहीं उड़ सका
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

- गोरखपुर न जाकर अमौसी एयरपोर्ट से ही बैरंग लौटे राम नाईक - फोन से ही राज्यपाल ने कुलपति को दिए कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयघने कोहरे के कारण राज्यपाल राम नाईक का सरकारी जहाज गोरखपुर के लिए नहीं उड़ सका। इस कारण उन्हें चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट से ही लौटना पड़ा। राजभवन के अधिकृत सूत्रों के अनुसार राज्यपाल को गुरुवार को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से भाग लेना था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल जब अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां घना कोहरा था। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। यही स्थिति गोरखपुर में थी। एयरपोर्ट के उच्चाधिकारियों और पायलटों ने राज्यपाल को वास्तविक स्थिति बताई और ऐसी स्थिति में जहाज उड़ाने की संभावना इनकार किया। राज्यपाल ने भी पायलटों को खराब मौसम में कोई भी खतरा नहीं उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्यपाल ने मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के कुलपति को फोन करके स्थिति से अवगत कराया और कार्यक्रम शुरू करने को कहा। इसके बाद राज्यपाल गोरखपुर जाए बिना एयरपोर्ट से ही राजभवन लौट आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें