फोटो गैलरी

Hindi Newsमलिहाबाद में लगी दो दुकानों में आग,हजारों का सामान स्वाहा

मलिहाबाद में लगी दो दुकानों में आग,हजारों का सामान स्वाहा

मलिहाबाद। हिन्दुस्तान संवादमलिहाबाद तहसील के पास शनिवार रात संदिग्ध हालात में आग लगने से दो गुमटियां राख हो गई। पीड़ित दुकानदारों ने आगजनी का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने किसी काम नाम नहीं लिया।...

मलिहाबाद में लगी दो दुकानों में आग,हजारों का सामान स्वाहा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 18 Dec 2016 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मलिहाबाद। हिन्दुस्तान संवादमलिहाबाद तहसील के पास शनिवार रात संदिग्ध हालात में आग लगने से दो गुमटियां राख हो गई। पीड़ित दुकानदारों ने आगजनी का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने किसी काम नाम नहीं लिया। पीड़ित सर्वेश ने बताया कि कुछ दिनों पहले तक वह तहसील के पास एक होटल में नौकरी करता था। करीब दो महीने पहले मुंशीगंज निवासी रामनारायन की गुमटी किराये पर लेकर तहसील के गेट नंम्बर दो के पास रखी थी। उसी में चाय बेचकर वह परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे किसी ने सर्वेश की गुमटी में आग लगा दी। इलाकाई लोगों ने दमकल को सूचना दी। दमकल वाहन पहुंचने से पहले आग की लपटें पास ही रखी गढ़ी संजर खां गांव निवासी राजकुमार गौतम की गुमटी तक पहुंच गईं। देर रात करीब दो बजे दमकल का एक वाहन पहुंचा। तब तक दोनों दुकानें राख हो चुकी थी। राजकुमार ने बताया कि दुकान में करीब 30 हजार का चमड़ा एवं जूता बनाने का सामान रखा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें