फोटो गैलरी

Hindi News24 घंटे का दावा, पांच दिन में भी दूर न हुईं जनता की शिकायतें

24 घंटे का दावा, पांच दिन में भी दूर न हुईं जनता की शिकायतें

एलडीए के कन्ट्रोल रूम में केवल दर्ज हो रही हैं शिकायतें, एक भी नहीं हुई दूरलखनऊ। प्रमुख संवाददाताएलडीए के कन्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने वाले लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। 24 घंटे में शिकायतें दूर...

24 घंटे का दावा, पांच दिन में भी दूर न हुईं जनता की शिकायतें
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एलडीए के कन्ट्रोल रूम में केवल दर्ज हो रही हैं शिकायतें, एक भी नहीं हुई दूरलखनऊ। प्रमुख संवाददाताएलडीए के कन्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने वाले लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। 24 घंटे में शिकायतें दूर करने का दावा करने वाले एलडीए के अधिकारी शिकायत दर्ज होने के पांच दिन बाद भी लोगों की समस्या देखने मौके पर नहीं गए। लापरवाही का यह हाल तब है जब पूरे शहर में डेंगू फैला हुआ है। गंदगी को लेकर हाईकोर्ट काफी सख्त है। हिन्दुस्तान ने एलडीए टोल फ्री कन्ट्रोल रूम में दर्ज हुई कुछ शिकायतों की बुधवार को पड़ताल की। 15 अक्तूबर को दर्ज पांच शिकायतों को देखा गया तो उसमें से एक भी दूर नहीं हुई। शिकायत दर्ज कराने वालों ने कहा कि एलडीए का कोई कर्मचारी अधिकारी पूछने तक नहीं आया। यह हाल तब है जब एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. अनूप यादव ने ही जनता की समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी कर रखा है। ------------------------विकल्पखण्ड में नालियों की सफाई न होने की शिकायत दर्ज करायी थी। पांच दिन हो गया। कोई देखने नहीं आया। केवल शिकायत ही दर्ज हुई है। कार्रवाई कुछ नहीं हुई। गंदगी से कालोनी में जीना मुश्किल हो गया है। बड़ी उम्मीद थी समस्या दूर हो जाएगी लेकिन नाउम्मीदी ही हाथ लगी। महेश प्रसाद श्रीवास्तव, डी-2/543 विकल्पखण्ड, गोमतीनगरजानकीपुरम विस्तार सेक्टर छह में नालियां बजबजा रही हैं। सीवर की सफाई न होने से भीषण गंदगी हैं। टोल फ्री नम्बर पर दोपहर में फोन किया तो कहा गया कि शाम को साढ़े चार बजे करो। शाम को किया तो शिकायत दर्ज हुई। 15 अक्तूबर को शिकायत दर्ज करायी थी। दूर होना तो दूर, अभी तक कोई देखने तक नहीं पहुंचा। विनय पाण्डेय, 6/976 जानकीपुरम विस्तारकालोनी में कोई सफाई नहीं हो रही है। टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने के साथ एलडीए के जनसुविधा केन्द्र पर भी लिखित शिकायत दर्ज करायी। 15 तारीख से आज तक कोई झाड़ू लगाने भी आया। बीमारी फैलने का खतरा है। प्रयास श्रीवास्तव, एडवोकेट हाईकोर्ट, 5/5 विराजखण्डमेरे घर के पास का सीवर काफी समय से उफना रहा है। इससे आस पास काफी बदबू फैली रहती है। यहां से निकलना मुश्किल हो चुका है। बड़ी उम्मीद थी समस्या दूर होगी। दोबारा फिर शिकायत करायी तो कहा गया कि इंतजार करो। पी.के., एल-2/239 सेक्टर जी, एलडीए कालोनी कानपुर रोड --------------------------------------------------------------यह बहुत ही गंभीर मामला है। जनता की समस्याओं को दूर करने में लापरवाही करने वाले इंजीनियरों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं खुद इस मामले को देख रहा हूं। मंगलवार को मैंने इसकी बैठक भी की थी। इसमें सभी को कड़ी चेतावनी भी दी थी। अब अगर ठीक से काम नहीं करेंगे तो चेतावनी नहीं, कार्रवाई होगी। जनता की समस्याएं हर हाल में दूर होंगी। डॉ. अनूप यादव, उपाध्यक्ष, एलडीए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें