फोटो गैलरी

Hindi Newsआईटी

आईटी

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयप्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि तीन माह में ‘लोक संकल्प पत्र के वायदों को पूरा करने के लिए सभी शासकीय विभागों में ई-टेण्डरिंग प्रक्रिया लागू करने...

आईटी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Apr 2017 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयप्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि तीन माह में ‘लोक संकल्प पत्र के वायदों को पूरा करने के लिए सभी शासकीय विभागों में ई-टेण्डरिंग प्रक्रिया लागू करने के साथ प्रदेश में छह आईटी पार्कों की स्थापना होगी। उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें कहा कि प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2014 के तहत विभिन्न परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। परन्तु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परीक्षण के बाद इन नीतियों को और अधिक व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है। प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लखनऊ में आईटी सिटी की स्थापना, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में आईटी पार्क की स्थापना प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा युवाओं को स्व-उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित करने के लिए नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, सुल्तानपुर व लखनऊ में नव उद्यमी उत्प्रेरक केन्द्र (इन्क्यूबेटर्स) की स्थापना कराई जा रही है। दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में विश्व की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो मोबाइल द्वारा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होंगे। लावा इण्टरनेशनल द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक क्षेत्र में 2615 करोड़ का निवेश कर ‘इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जा रही है, जिसमें लगभग 70,000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त ताईवान, कोरिया, चीन के निवेशक भी प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों की स्थापना करने के इच्छुक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें