फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रामीण अभियंत्रण रखरखाव में भी ई-टेंडरिंग लागू करें- सीएम

ग्रामीण अभियंत्रण रखरखाव में भी ई-टेंडरिंग लागू करें- सीएम

- मंत्रि व वरिष्ठ अधिकारी सड़कों के गड्ढामुक्त काम की प्रगति का मौके पर करें सत्यापन - बरसात खत्म होने के बाद सितंबर से सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पुनः अभियान चलाएंविशेष संवाददाता/ राज्य...

ग्रामीण अभियंत्रण रखरखाव में भी ई-टेंडरिंग लागू करें- सीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

- मंत्रि व वरिष्ठ अधिकारी सड़कों के गड्ढामुक्त काम की प्रगति का मौके पर करें सत्यापन - बरसात खत्म होने के बाद सितंबर से सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पुनः अभियान चलाएंविशेष संवाददाता/ राज्य मुख्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि विभाग द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों में ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था लागू की जाए। विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों को हर हाल में 15 जून 2017 तक गड्ढामुक्त कर दिया जाए। बरसात खत्म होने के बाद सितंबर में फिर से सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए।उन्होंने मंत्रियों व लोक निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण तथा पंचायती राज विभागों के प्रमुख सचिव/ सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को गड्ढामुक्त कार्य की प्रगति को मौके पर जाकर सत्यापन करने के भी निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित की जाने वाली सड़कों को पहले गड्ढामुक्त किया जाए। तत्पश्चात उन्हें हस्तांतरित किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत त्रिस्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण का अवलोकन करने के पश्चात अन्य योजनाओं के गुणवत्ता नियंत्रण के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने शासन के अधीन गठित टेक्निकल आॅडिट सेल में विशेषज्ञों को शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत सभी कामों को 100 दिनों के लिए तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें