लखनऊ।
राजधानी के अभिभावकों ने शहर में चल रहे 12 से ज्यादा फर्जी स्कूलों की लिखित शिकायत की है। शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में इसकी सूची तैयार की। इनके खिलाफ अगले सप्ताह कार्रवाई शुरू की जाएगी।
बीते 22 मई को जिला विद्यलाय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने राजधानी में बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों से अपील की थी कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी ऐसे स्कूल संचालित हैं तो इसकी सूचना उनके कार्यालय या फिर ई-मेल पर फोटो के साथ उपलब्ध कराएं। 10 दिन में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे स्कूलों के खिलाफ लिखित शिकायतें सामने आई हैं, जिनके पास या तो मान्यता नहीं है या फिर जूनियर कक्षा की मान्यता लेकर इंटर तक कक्षाएं चला रहे हैं।
(बॉक्स)
इन स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायतें
बरहा रेलवे कालोनी आलमबाग के टीडीवीएस के पास जूनियर हाईस्कूल की मान्यता पर इंटर की कक्षाएं संचालित होने की शिकायत मिली है। सेंट मरियम स्कूल भी जूनियर की मान्यता पर इंटर तक कक्षाएं, एकेडी स्कूल आलामबाग पर हाईस्कूल की मान्यता पर इंटर तक कक्षाएं और निर्माण कोचिंग का अवैध संचालन के आरोप हैं। इसी तरह गढ़ी कनौरा के ब्राइट स्कूल, न्यू आईडिल माध्यमिक स्कूल, रामा पब्लिक स्कूल, लखनऊ सेंट्रल एकेडमी, सिटी मॉडल स्कूल, पतंजलि स्कूल के खिलाफ भी इंटर तक कक्षाएं संचालन की शिकायत की गई है।