फोटो गैलरी

Hindi Newsराजकीय पॉलीटेक्निक के छात्रावास में नहीं हो रही सफाई

राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्रावास में नहीं हो रही सफाई

- शौचालयों में भीषण बदबू के कारण खड़ा होना भी है दुश्वार, बीमारी होने का भी है...

राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्रावास में नहीं हो रही सफाई
Mon, 15 May 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

- शौचालयों में भीषण बदबू के कारण खड़ा होना भी है दुश्वार, बीमारी होने का भी है खतरा लखनऊ। निज संवाददाताफैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्रावास की स्थिति दयनीय है। छात्रों से हॉस्टलों के मरम्मत व विकास कार्यों के नाम पर फीस तो ली जा रही है लेकिन सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। हालत यह है कि शौचालयों में भीषण बदबू के कारण खड़ा होना दुश्वार है। इससे कई छात्रों के बीमार होने का खतरा मडराने लगा है। पॉलीटेक्निक के एन-2 हॉस्टल में तीन वर्षीय डिप्लोमा के प्रथम वर्ष के 120 छात्र रहते हैं। यहां पर कुल छह शौचालय है लेकिन तीन ही प्रयोग में आते है। तीन में न तो पानी आता है और न ही कभी सफाई होती है। वहीं प्रयोग में आने वाले तीन शौचालयों की स्थिति भी दयनीय है। छात्रों का कहना है कि यहां कोई स्वीपर सफाई करने नहीं आता है। वह खुद ही शौचालय की सफाई करने को मजबूर हैं। इसके अलावा भी कई जगहों से पानी उफनाने से बीमारी का खतरा पैदा हो गया है। छात्रों ने बताया कि इसको लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई भी कार्य नहीं होता है। टंकी में जमीं है मोटी काईशौचालयों में जहां से पानी आता है उसकी टंकी की कई सालों से सफाई नहीं हुई है। हालत यह है कि टंकी में काई की एक परत जम गई है। साथ ही पूरे छत पर पानी भरे होने के कारण तालाब जैसी स्थिति हो गई है। छात्रों ने बताया कि छत पर पानी होने के कारण नीचे के कई कमरों में सीलन आ गई है। कमरे से पेंट व प्लास्टर भी गिरने लगा है। एक हफ्ते में सुधर जाएगी स्थिति इस संबंध में प्रधानाचार्य राजन सिंह का कहना है कि छात्रावासों में सुधार के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है। पहले संस्थान में सफाई कर्मचारियों की संख्या तीन थी, जिसको प्रयास करके छह किया गया है। जल्द ही इसको और भी बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अन्दर छात्रावासों में मौजूद सभी कमियों को चिह्नित करके दूर कर दिया जाएगा। छात्रों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। उनको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। हटाए गए चीफ वार्डेन खराब खाना मिलने पर छात्रों के हंगामें के मामले में प्रधानाचार्य ने कार्रवाई की है। उन्होंने चीफ वार्डेन रिजवान उल्लाह सिद्दीकी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इनके जगह पर सिविल ट्रेड के हेड डीके श्रीवास्तव को चीफ वार्डेन बनाया है। गौरतलब है कि रिजवान उल्लाह सिद्दीकी पर कई बार छात्रों से मारपीट किए जाने का आरोप लग चुका है। इनको हटाने के लिए छात्र प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें