फोटो गैलरी

Hindi Newsहार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

पड़ोसी दुकानदार पर लगाया आग लगाने का आरोपबीकेटी। हिन्दुस्तान संवादबीकेटी में सोमवार तड़के हार्डवेयर की दुकान में आग लगी। ग्रामीणों की सूचना के बाद बीकेटी फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग...

हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 21 Nov 2016 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पड़ोसी दुकानदार पर लगाया आग लगाने का आरोप

बीकेटी। हिन्दुस्तान संवाद

बीकेटी में सोमवार तड़के हार्डवेयर की दुकान में आग लगी। ग्रामीणों की सूचना के बाद बीकेटी फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग बुझाई। आग में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। दुकानदार का आरोप है उधार से इनकार करने पर पड़ोसी दुकानदार ने आग लगाई है। पुलिस पड़ताल कर रही है।

मड़ियांव के छठामील निवासी सुनीता गुप्ता की हार्डवेयर की दुकान है। दुकान पर पति मुकेश और सुनीता बैठते है। सुनीता का आरोप है रविवार को उसका पड़ोसी दुकानदार उधार तार लेने आया था। मना करने पर उससे काफी विवाद हुआ। उसने धमकी दी थी। उसके बाद आग लगी। सुनीता का यह भी आरोप है फायर पुलिस जब आग बुझा रही थी। तब पड़ोसी दुकानदार ने मुकेश को आकर धमकाया था। बीकेटी पुलिस ने तहरीर में नामजद दुकानदार का नाम हटवाया। उसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें