फोटो गैलरी

Hindi Newsघरेलू टर्फ पर बड़ी जीत को उतावली यूपी

घरेलू टर्फ पर बड़ी जीत को उतावली यूपी

हॉकी की सबसे ज्यादा पैसे वाली लीग के चौथे संस्करण में यूपी विजार्ड्स अपने घर में एक और बड़ी जीत दर्ज करने को उतावली है। गुरुवार को उसका मुकाबला रांची रेज से स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ...

घरेलू टर्फ पर बड़ी जीत को उतावली यूपी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Feb 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

हॉकी की सबसे ज्यादा पैसे वाली लीग के चौथे संस्करण में यूपी विजार्ड्स अपने घर में एक और बड़ी जीत दर्ज करने को उतावली है। गुरुवार को उसका मुकाबला रांची रेज से स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगा।

दोनों ही टीमें राजधानी पहुंच चुकी हैं। दोनों ही टीमों ने बुधवार को कड़ा अभ्यास किया। वर्ष 2014 में रांची रेज की टीम रांची राइनोज के नाम से खेली थी। इसका नाम अब रांची रेज हो गया है। इस तरह गुरुवार को सहारा की ही दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें रांची में आमने-सामने थीं। पर यह मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा था।

यूपी विजार्ड्स के खिलाड़ी फार्म में नजर आ रहे हैं। इस बार उसका डिफेंस जितना मजबूत है, फारवर्ड भी तेजी से खेल रहे हैं। विजार्ड्स के खास खिलाड़ियों में रघुनाथ, जूली वाउटर, गोंजालो पीलट, आकेंडन व आकाशदीप हैं जो किसी समय मैच का परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं।

रांची रेज उम्दा खेल दिखा रही है। वह आठ मैच खेलने के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। टीम के स्टार खिलाड़ियों में एश्ले जैक्सन फार्म में हैं। वह इस बार 14 गोल करके दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। उनके अलावा सरवन जीत, सिमरनजीत, मो. आमिर, गुरबाज सिंह, टेलर लॉवेल, ट्रेंट मिटन, क्रिस्टोफर जैसे धुरंधर खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं।

‘हमारे सभी खिलाड़ी फार्म में हैं। घरेलू टर्फ पर हम जीत से कम किसी बात पर समझौता नहीं करेंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ जीत है। इसके लिए हम तैयार हैं।

वी रघुनाथ

यूपी विजार्ड्स

‘हमने पिछले मैचों से सबक लिया है। शुक्रवार को हम यूपी विजार्ड्स से भिड़ने को पूरी तरह तैयार हैं। हमारी टीम नए जोश और नई रणनीति के साथ मैदान पर होगी।

एश्ले जैक्सन

रांची रेज

यूपी विजार्ड्स :

भारतीय खिलाड़ी : अजय यादव, शमशेर सिंह, पीआर अयप्पा, सूरज करकेरा, अजितेश राय, विकास विष्णु, रमनदीप सिंह, आकाशदीप, चिंगलसेना सिंह, गुरजिंदर सिंह, श्रीजेश व रघुनाथ।

विदेशी खिलाड़ी : गोंजाला पीलट, फ्रोरेंट वान अबेल, आर्थन वान डोरेन, सीव वान एस, आगस्टीन मजीली, सैंडर बार्ट, जूली वाउटर व एडी आकेंडेन।

रांची रेज :

भारतीय खिलाड़ी : सरवनजीत सिंह, सुमित कुमार, आकाश चिकटे, सुमित, सिमरनजीत, आमिर खान, इरफान खान, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह।

विदेशी खिलाड़ी : फ्लिन, क्रिस्टोफर, टेलर लॉवेल, बैरी मिडेल्टन, ट्रेंट मिटन, एश्ले जैक्सन, टिमोथी डेविन, फेरगस।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें