फोटो गैलरी

Hindi Newsठाकुरगंज में पानी किल्लत बरकरार

ठाकुरगंज में पानी किल्लत बरकरार

पानी किल्लत से जूझ रहे ठाकुरगंज व आसपास के निवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो सका। राधाग्राम पम्पिंग स्टेशन की पम्प अभी ठीक नहीं हो सकी है। लोगों को दूरदराज से पानी भरकर काम चलाना पड़ रहा...

ठाकुरगंज में पानी किल्लत बरकरार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 13 Jan 2017 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पानी किल्लत से जूझ रहे ठाकुरगंज व आसपास के निवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो सका। राधाग्राम पम्पिंग स्टेशन की पम्प अभी ठीक नहीं हो सकी है। लोगों को दूरदराज से पानी भरकर काम चलाना पड़ रहा है।

राधाग्राम पम्पिंग स्टेशन की 120 हार्स पावर की मोटर 13 दिन पहले फुंक गई थी। मोटर को बनने के लिए भेजा गया है। यहां पर दो पम्पों से पानी आपूर्ति की जा रही है। लेकिन ठाकुरगंज, छब्बन की बगिया, काली जी मंदिर सहित लगभग दो दर्जन इलाकों नहीं पहुंच पा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगभग दो सप्ताह से पानी आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। लोगों को दूर-दराज स्थित हैण्डपम्प या सबमर्सिबल पम्प से पानी ढोकर काम चलाना पड़ रहा है। उधर, जलकल विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि पम्प की मोटर ठीक हो गई है। उसे लगाने का काम चल रहा है। शनिवार से लोगों को पर्याप्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें