फोटो गैलरी

Hindi Newsबहराइच में बुखार व डायरिया से तीन और बच्चों की मौत

बहराइच में बुखार व डायरिया से तीन और बच्चों की मौत

बुखार व डायरिया से तीन और मासूमों की मौतखतरादो की हालत चिंताजनक, भेजे गए ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 31 रोगी भर्ती फोटो फाइल नम्बर: 11 बीएएचपीआईसी कैप्सन: जिला अस्पताल...

बहराइच में बुखार व डायरिया से तीन और बच्चों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 May 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बुखार व डायरिया से तीन और मासूमों की मौत

खतरा

दो की हालत चिंताजनक, भेजे गए ट्रामा सेंटर

जिला अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 31 रोगी भर्ती

फोटो फाइल नम्बर: 11 बीएएचपीआईसी

कैप्सन: जिला अस्पताल के चिल्ड्रेनवार्ड में बुखार पीड़ित मासूम

बहराइच । हिन्दुस्तान संवाद

चढ़ते-उतरते तापमान के बीच मौसमी बीमारियों से तराई के नौनिहालों की जिंदगी सुरक्षित नहीं है। जिला अस्पताल में गम्भीर हालत में बुधवार को भर्ती कराए गए तीन और बच्चों की देर रात सांसे टूट गईं। बुखार, डायरिया से पीड़ित 31 नए बालरोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत चिंताजनक होने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया व चार को पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गा है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मासाडीहा निवासी तीन वर्षीय निर्मल पुत्र संजय कुमार व पयागपुर के झाला निवासी ढाई वर्षीय सचिन पुत्र रामजी यादव को बुखार से हालत गम्भीर होने पर निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया था। बुखार के साथ झटके आने पर हालत चिंताजनक हो गई। दोनों को बुधवार को देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी। देर रात सांसे उखड़ गई। श्रावस्ती जिले के ग्राम गुटुहरू निवासी डायरिया पीड़ित दस माह के अशफाक पुत्र बाबू को हालत नाजुक होने पर उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी भी देर रात मौत हो गई। जिला अस्पताल में गुरुवार को बुखार, डायरिया व संक्रमण से पीड़ित तीन वर्षीय शिवांग, दो तीन वर्षीय मनीषा, दस वर्षीय शिवानी, एक वर्षीय अशद,रोहित, डेढ़ वर्षीय असरली, मोहम्मद हमा, अशमतजहां, ढाई वर्षीय विशाल, नीता, इदरीश, दिलशाद, सोनू, चार वर्षीय रानी, नौ वर्षीय प्रतिभा,राकेश कुमार , ढाई वर्षीय रुद्र तिवारी समेत 31 बालरोगियों को भर्ती कराया गया है। इनमें दो रोगियों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जबकि चार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। इन बच्चों की भी हालत गम्भीर बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें