फोटो गैलरी

Hindi Newsकानपुर में मेट्रो निर्माण के लिए एसपीवी गठित करें

कानपुर में मेट्रो निर्माण के लिए एसपीवी गठित करें

- कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु एसपीवी का गठन कराये जाने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाए: मुख्य सचिव -मुख्य सचिव ने कानपुर मेट्रो के शासकीय कार्यों के संपादन हेतु...

कानपुर में मेट्रो निर्माण के लिए एसपीवी गठित करें
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

- कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु एसपीवी का गठन कराये जाने हेतु सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाए: मुख्य सचिव -मुख्य सचिव ने कानपुर मेट्रो के शासकीय कार्यों के संपादन हेतु कानपुर नगर स्थित वस्त्र भवन के एक तल को उपलब्ध कराने हेतु मण्डलायुक्त कानपुर को दिए निर्देश -लखनऊ, हमीरपुर, इटावा एवं कन्नौज रोड के ट्रैफिक को कानपुर शहर के बाहर से निकालने के लिए कानपुर वाह्य रिंग रोड का निर्माण कराने के लिए उठाएं जरूरी कदम--राहुल भटनागर - निजी क्षेत्र द्वारा ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए लगभग 3.62 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को गंभीरता से विचार कर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करते हुए 2 सप्ताह में फैसला लिया जाने के निर्देश--मुख्य सचिव - कानपुर मण्डल की भांति अन्य मण्डलों के महत्वपूर्ण कार्यों एवं परियोजनाओं के प्रस्तावों पर विचार करने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश दिए हैं कि कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयोजन संस्था (एसपीवी) का गठन कराने के लिए सक्षम स्तर से अनुमोदन लिया जाए। उन्होंने केपीएमआरसी (कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन) के शासकीय कार्यों के संपादन के लिए कानपुर स्थित वस्त्र भवन के एक तल को उपलब्ध कराने के लिए भी मण्डलायुक्त कानपुर को निर्देश दिए।मुख्य सचिव शुक्रवार को लखनऊ में शास्त्री भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में कानपुर समग्र विकास योजना के तहत महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केपीएमआरसी में जरूरत के मुताबिक पदों के सृजन होने तक कानपुर विकास प्राधिकरण से तृतीय श्रेणी आदि कर्मियों को अस्थाई रूप से संबद्ध कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि केपीएमआरसी के डिपो निर्माण के लिए परीक्षण कर नियमानुसार जरूरी जमीन लेने के लिए कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए।उन्होंने कानपुर में एनएच-91 जीटी रोड पर बाहरी वाहनों का यातायात मन्धना से बाहर भीतरी क्षेत्र में प्रवेश करने से कारण यातायात बाधित होने के मद्देनज़र मन्धना-भौती बाईपास का निर्माण कार्य कराने के लिए परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कानपुर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय मार्ग-हमीरपुर रोड, इटावा रोड, कन्नौज रोड के ट्रैफिक को शहर के बाहर से निकालने के लिए प्रस्तावित कानपुर वाह्य रिंग रोड का निर्माण भी कराने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सरकार भूमि अधिग्रहण के कार्यों के लिए राज्यांश का अंश 10 प्रतिशत देने पर सहमति व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि प्राथमिकता से कार्यवाही कराई जाए। श्री भटनागर ने कानपुर के यातायात को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए दादानगर में ओवरब्रिज और जरीब चौकी में फ्लाईओवर बनाने के लिए कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानपुर नगर के दक्षिण क्षेत्र में हो रहे आबादी के विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए उनके उत्तर क्षेत्र में सुगम आवागमन के मद्देनज़र प्रस्तावित जूही श्याम पैलस से चाचा नेहरू अस्पताल तक फ्लाई ओवर के निर्माण को अगले वित्तीय वर्ष में कराने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने दिल्ली की ओर से कन्नौज होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सं-91 के यातायात को शहर को बाईपास करते हुए लखनऊ जाने के लिए मंधना से बैराज निर्माणाधीन मार्जिनल बंधे पर सड़क का निर्माण 3 महीने में पूरा कराने के लिए अवशेष धनराशि जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कानपुर मेडिकल कालेज के तहत लाला लाजपतराय परिसर में निजी क्षेत्र की सहभागिता से प्रस्तावित ट्रामा सेंटर का निर्माण जरूरतों के मुताबिक प्राथमिकता से सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र द्वारा ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए 3.62 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को गंभीरता से विचार कर अनुमोदित कराया जाए। साथ ही इसे संबंध में 2 सप्ताह में निर्णय लिया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कानपुर में लगभग 170 किमी में कानपुर पेयजल योजना के तहत पड़ने वाली पाइप लाइन के बाकी बजे लगभग 76 किमी में भी पाइप लाइन डालने का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के फलस्वरूप क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी प्राथमिकता से कराया जाए।श्री भटनागर ने गंगा बैराज के बाए मार्जिनल बंधे पर दो लेन निर्मित सड़क को 6 लेन सड़क को यूपीएसआईडीसी द्वारा बनाने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। साथ ही सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्ण निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार पूर्ण कराया जाये। बैठक में मण्डलायुक्त कानपुर मो. इफ्तखारुद्दीन, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण जयश्री भोज, सचिव वित्त मुकेश मित्तल, समन्वयक उच्च स्तरीय विकास समिति कानपुर मण्डल नीरज श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें