फोटो गैलरी

Hindi Newsडेंगू को लेकर हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा देना शर्म की बात:रालोद

डेंगू को लेकर हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा देना शर्म की बात:रालोद

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष डा.मसूद अहमद ने कहा है कि यह राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है कि उसके कृपापात्र अधिकारियों ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए...

डेंगू को लेकर हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा देना शर्म की बात:रालोद
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष डा.मसूद अहमद ने कहा है कि यह राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है कि उसके कृपापात्र अधिकारियों ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए हाईकोर्ट में भी झूठा हलफनामा पेश कर दिया। यह हलफनामा डेंगू से हुई मौतों का है। जिसमें सिर्फ 9 मौतें दिखाई गईं, जबकि सरकारी आंकड़ा 67 का था। वास्तविकता तो यह है कि प्रदेश में डेंगू व चिकनगुनियां जैसी बीमारियों से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। डा.अहमद ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजीरोटी की मुख्य समस्याओं के निराकरण में पूरी तरह नाकाम रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें