फोटो गैलरी

Hindi Newsआरक्षण बचाओ रैली के बाद दलित कर्मचारी नेताओं का दिल्ली में पड़ेगा डेरा

आरक्षण बचाओ रैली के बाद दलित कर्मचारी नेताओं का दिल्ली में पड़ेगा डेरा

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयआरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि आगामी 11 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली आरक्षण बचाओ रैली के बाद समिति की दस कमेटियों में शामिल दलित कर्मचारी नेता नई दिल्ली में...

आरक्षण बचाओ रैली के बाद दलित कर्मचारी नेताओं का दिल्ली में पड़ेगा डेरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 04 Nov 2016 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयआरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि आगामी 11 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली आरक्षण बचाओ रैली के बाद समिति की दस कमेटियों में शामिल दलित कर्मचारी नेता नई दिल्ली में डेरा डालेंगे। यह कर्मचारी नेता 16 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दलित सांसदों से संपर्क करके उन्हें लोकसभा से प्रोन्नति में आरक्षण के लिए किए जाने वाले 117वें संविधान संशोधन बिल को पास करवाने के लिए लामबंद करेंगे।संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सैकड़ों दलित सांसदों ने पदोन्नति बिल इसी सत्र में पास करवाने का आश्वासन दिया है। सभी गठित कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वह रैली के तुरंत बाद दिल्ली पहुंचकर बिल को पास करवाने के लिए संपर्क अभियान में जुट जाएं।11 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली आरक्षण बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को कृषि विभाग, जवाहर भवन, इंदिरा भवन में संयोजक मण्डल द्वारा जनसम्पर्क कर पर्चे बांटे गए। समिति के संयोजकों डा. रामशब्द जैसवारा, आर.पी.केन, अनिल कुमार, अजय कुमार, श्याम लाल, रीना रजक, अंजनी कुमार, लेखराम, अशोक सोनकर आदि ने अपने बयान में कहा है कि आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भारतीय जनता पार्टी की परीक्षा का समय आ गया है। अब केन्द्र की मोदी सरकार बताए कि वह संसदीय कमेटी की पुरजोर संस्तुति के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में बिल को पास करवाएगी या नहीं?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें