फोटो गैलरी

Hindi Newsलविवि पीएचडी नतीजे घोषित

लविवि पीएचडी नतीजे घोषित

लखनऊ विवि में 25 से 29 नवंबर तक हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। 40 से ज्यादा विषयों की 558 सीटों पर दाखिले के लिए हुई परीक्षा में कुल 564 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई...

लविवि पीएचडी नतीजे घोषित
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 30 Nov 2016 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विवि में 25 से 29 नवंबर तक हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। 40 से ज्यादा विषयों की 558 सीटों पर दाखिले के लिए हुई परीक्षा में कुल 564 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है।

प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि जारी की गई ओवरऑल मेरिट लिस्ट में परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों के अंक दिए गए हैं लेकिन रैंक केवल उन्हें एलॉट हुई है जिनके कम से कम 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा में आए हैं। गौरतलब है कि इस बार पीएचडी दाखिले के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिए गए हैं और इंटरव्यू के लिए भी इन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

चार में एक भी पास नहीं: 50 प्रतिशत अंकों की सीमा निर्धारित करने का असर यह हुआ कि चार विषयों एन्थ्रोपोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, मास कम्यूनिकेशन और वेस्टर्न हिस्ट्री में एक भी अभ्यर्थी के 50 अंक नहीं आए। प्रो. मिश्रा ने बताया कि इन विषयों में केवल नेट/जेआरएफ वाले अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इंटरव्यू 12 दिसंबर से संभावित: दाखिले के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। प्रो. अनिल मिश्रा का कहना है कि सभी विभागाध्यक्षों से इंटरव्यू का संभावित शेड्यूल मांगा गया है। एक-दो दिन में इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

किस विषय में कितने पास-

एआईएच/आर्कियोलॉजी- 4

एप्लाइड ईकोनॉमिक्स- 26

अरेबिक- 6

बायोकेमिस्ट्री- 2

बॉटनी- 7

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- 33

कॉमर्स- 67

ईकोनॉमिक्स- 7

एजुकेशन- 30

अंग्रेजी- 67

एन्वायरमेंटल साइंस- 23

फाइन आर्ट्स- 15

फ्रेंच- 5

जियोग्राफी- 18

जियोलॉजी- 6

हिन्दी- 48

मॉडर्न हिस्ट्री- 10

होमसाइंस- 26

ज्योतिर्विज्ञान- 7

लॉ- 9

लिंग्विस्टिक- 3

गणित- 4

पर्शियन- 4

फिलोसॉफी- 5

फिजिकल एजुकेशन- 5

फिजिक्स- 3

पॉलिटिकल साइंस- 10

साइकोलॉजी- 4

लोकप्रशासन- 5

संस्कृत- 20

सोशल वर्क- 19

सोशियोलॉजी- 25

स्टैटिक्स- 1

ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट- 6

उर्दू- 34

वुमेन स्टडीज- 3

जूलॉजी- 6

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें