फोटो गैलरी

Hindi Newsफिर एक साथ रहने को राजी हुए दम्पत्ति

फिर एक साथ रहने को राजी हुए दम्पत्ति

आपस में मनमुटाव के कारण एक दूसरे से अलग रह रहे दम्पत्ति को परिवार परामर्श केन्द्र ने एक करा दिया है। दोनों ओर से सहमति पत्र लिख कर महिला को उसके पति के साथ भेज दिया गया है। कोतवाली भिनगा के...

फिर एक साथ रहने को राजी हुए दम्पत्ति
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Oct 2016 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आपस में मनमुटाव के कारण एक दूसरे से अलग रह रहे दम्पत्ति को परिवार परामर्श केन्द्र ने एक करा दिया है। दोनों ओर से सहमति पत्र लिख कर महिला को उसके पति के साथ भेज दिया गया है।

कोतवाली भिनगा के लक्ष्मनपुर निवासी तौफीक अहमद पुत्र अजीज की शाही मुस्लिम रस्मो रिवाज से पांच वर्ष पूर्व कोतवाली भिनगा के ही बेलभरिया निवासी सलिता पुत्री खलील के साथ हुई थी। कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इससे सलिता पिता के घर बेलभरिया में रहने लगी थी।

परिवार परामर्श केन्द्र के काउंसलर अवनि कुमार मिश्र ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और दोनों को समझा बुझा कर एक साथ रहने को राजी कर लिया। मंगलवार को परिवार परामर्श केन्द्र पहुंच कर दोनों लोगों ने एक साथ रहने के सहमति पत्र पर हस्तारक्षर किए और महिला को उसके पति के साथ भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें