फोटो गैलरी

Hindi Newsमई के अन्तिम सप्ताह में शुरू होगा दाखिले के लिए आवेदन

मई के अन्तिम सप्ताह में शुरू होगा दाखिले के लिए आवेदन

- आईटीआई में दाखिले के लिए राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने शुरू की तैयारीलखनऊ। निज संवाददाताराजकीय आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में दाखिले के लिए मई के अन्तिम सप्ताह में आवेदन शुरू होगा। छात्रों को...

मई के अन्तिम सप्ताह में शुरू होगा दाखिले के लिए आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 30 Apr 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

- आईटीआई में दाखिले के लिए राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने शुरू की तैयारीलखनऊ। निज संवाददाताराजकीय आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में दाखिले के लिए मई के अन्तिम सप्ताह में आवेदन शुरू होगा। छात्रों को ऑनलाइन करना होगा। राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक भगवत दयाल ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मई के अन्तिम सप्ताह में शुरू की जाएगी। इससे रिजल्ट आने के बाद 10वीं में पास होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। दाखिले के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 25 दिनों तक चलेगी। विभिन्न कोर्सों में छात्रों को दाखिला मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। इस बार भी मेरिट बनाने में स्थानीय आरक्षण लगाया जाएगा। आवेदन शुरू होने की जानकारी छात्र परिषद की वेबसाइट से हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए विवरण पुस्तिका प्रिंट कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बढ़ेगी 17.5 हजार सीटेंवर्ष 2018-19 सत्र से 20 नए आईटीआई का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे करीब 13 हजार सीटें तो पुरानी संस्थाओं में 4 हजार सीटें बढ़ रहीं है। ऐसे में इस वर्ष छात्रों को प्रदेश के 247 राजकीय आईटीआई में 86 हजार से अधिक सीटों पर तो 25 हजार नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की सीटों पर दाखिले पाने का मौका मिलेगा। बढ़ी हुई सारी सीटें एसीवीटी की हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकेंगे फीसदाखिले के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस जमा करने के बाद आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा किसी भी राजकीय आईटीआई संस्थान में ऑफलाइन फीस जमा करने के बाद टोकेन प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए तो अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 150 रुपए फीस देनी होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें