फोटो गैलरी

Hindi Newsअपना दल (सोनेलाल) में विधायक दल के नेता पर फंसा पेंच

अपना दल (सोनेलाल) में विधायक दल के नेता पर फंसा पेंच

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयभाजपा के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) में विधायक दल के नेता के सवाल पर दो वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी सामने आने की वजह से फैसला नहीं हो पा रहा है। पार्टी की संरक्षक और...

अपना दल (सोनेलाल) में विधायक दल के नेता पर फंसा पेंच
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Mar 2017 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयभाजपा के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) में विधायक दल के नेता के सवाल पर दो वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी सामने आने की वजह से फैसला नहीं हो पा रहा है। पार्टी की संरक्षक और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला नहीं करवा पायीं। वाराणसी की सेवापुरी विस सीट से चुने गए नीलरतन पटेल पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव हैं और काफी प्रभावी हैं। दूसरी तरफ प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विस सीट से दोबारा विधायक बने आर.के.वर्मा हैं जो अभी तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इन दोनों में से ही किसी एक को विधायक दल का नेता चुना जाना है। इसके साथ ही पार्टी के नौ नवनिर्वाचित विधायकों के बीच प्रदेश में बनने वाले नये मंत्रिमण्डल में शामिल होने की दावेदारी की दौड़ भी तेज हो गई है। पार्टी नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सत्ता में भागीदारी देने के आश्वासन के भरोसे है और नए मंत्रिमण्डल के एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री की उम्मीद भी लगाए हुए हैं। बाकी विधायकों को भी प्रदेश के विभिन्न आयोगों और निगमों में समायोजित करवाने की भी रणनीति बन रही है। इनमें सोनभद्र की दुद्धी सीट से पहली बार चुने गए अनुसूचित जनजाति के हरिराम चैरों हैं तो मिर्जापुर की छानबे सीट से चुने गए राहुल कोल और तेली समाज के इकलौते विधायक प्रतापगढ़ सदर से चुने गए संगमलाल गुप्ता हैं तो इलाहाबाद की सोरांव सुरक्षित सीट से चुने गए पासी समाज के नेता डा.जमुना प्रसाद सरोज भी हैं। फिलहाल अपना दल (सोनेलाल) की प्रदेश इकाई के साथ ही अन्य सारे प्रकोष्ठ भी भंग कर दिये गए हैं और अब जल्द ही पार्टी का विस्तार किया जाएगा और अन्य राज्यों में भी संगठन खड़ा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें