फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस ने 25 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने 25 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को अपने 25 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें तीसरे व चौथे चरण में होने वाले चुनाव से संबंधित सीटें शामिल हैं। पार्टी ने इसमें अपने सात विधायकों को...

कांग्रेस ने 25 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 26 Jan 2017 11:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को अपने 25 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें तीसरे व चौथे चरण में होने वाले चुनाव से संबंधित सीटें शामिल हैं। पार्टी ने इसमें अपने सात विधायकों को भी टिकट दिया है।

कांग्रेस ने इस सूची में विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना, अजय कपूर, उमाकांति सिंह, गयादीन अनुरागी, दलजीत सिंह, विवेक कुमार सिंह व अनुग्रह नारायण सिंह के अलावा युवा कांग्रेस के मध्य जोन के अध्यक्ष अंकित परिहार को भी टिकट दिया है। इसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सीटें भी हैं।

विधानसभा सीट प्रत्याशी का नाम

हरगांव (सु.) बनवारी लाल कन्नौजिया

लहरपुर अनिल कुमार वर्मा

सांडी (सु.) ओमेंद्र कुमार वर्मा

मोहान (सु.) भगवान दास कठेरिया

भगवंतनगर अंकित परिहार

गोविन्द नगर अंबुज शुक्ला

किदवई नगर अजय कपूर

कानपुर कैंट सोहेल अंसारी

घाटमपुर (सु.) नंदराम सोनकर

बछरावां (सु.) सुशील पासी

माधौगढ़ विनोद चतुर्वेदी

काल्पी उमाकांति सिंह

झांसी नगर राहुल राय

राठ (सु.) गयादीन अनुरागी

तिंदवारी दलजीत सिंह

नरैनी (सु.) भरत लाल दिवाकर

बांदा विवेक कुमार सिंह

मानिकपुर संपत देवी पाल

हुसैनगंज ऊषा देवी उर्फ अनिल मौर्या

रामपुर खास आराधना मिश्रा

चैल राम यज्ञ द्विवेदी

सोरांव (सु.) जवाहर लाल दिवाकर

इलाहाबाद उत्तर अनुग्रह नारायण सिंह

बारा (सु.) सुरेश कुमार वर्मा

कोरांव (सु.) राम कृपाल कोल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें