बरेली से काठगोदाम को जोड़ेगा नया रेलवे ट्रैक
बरेली/मुरादाबाद। कार्यालय संवाददाता काठगोदाम की ओर जाने वाली ट्रेनें रामपुर की बजाय सीधे बरेली से जा सकेंगी। गुरुवार को गोरखपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और मुरादाबाद के डीआरएम के बीच हुई...

बरेली/मुरादाबाद। कार्यालय संवाददाता
काठगोदाम की ओर जाने वाली ट्रेनें रामपुर की बजाय सीधे बरेली से जा सकेंगी। गुरुवार को गोरखपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और मुरादाबाद के डीआरएम के बीच हुई बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई। ट्रैक को जोड़ने की योजना पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।
ट्रैक बन जाने से बरेली और काठगोदाम के बीच की दूरी करीब एक घंटे कम हो जाएगी। अरसे से उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे को जोड़ने की कोशशि हो रही है। कई बार बातचीत हुई लेकिन कोई मुकाम हासिल नहीं हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे से ट्रेनों का संचालन बढ़ने के बाद से परेशानी और बढ़ गई है। लखनऊ से काठगोदाम जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं है। काठगोदाम जाने को ट्रेनें रामपुर होकर जाती हैं। इसका हल निकालने के लिए कई बार बैठकें हो चुकी हैं।
जब काठगोदाम लाइन मीटरगेज से ब्राडगेज बनी तो उम्मीद जगी कि शायद रेल रूट बदल जाएगा लेकिन सिग्नल, जमीन और अन्य तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। अब एक बार फिर योजना के पटरी पर आने के आसार हैं। नया रेल ट्रैक बनने से लखनऊ से काठगोदाम जाने वाली ट्रेनें लालकुआं होकर जाएंगी। इससे समय की बचत होगी। गुरुवार को योजना तैयार हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे के सीओए ओंकार सिंह और मुरादाबाद के डीआरएम सुधीर अग्रवाल के बीच योजना पर अंतिम मुहर लग गई।
तय हुआ कि बरेली जंक्शन व सिटी के बीच एक ट्रैक बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अब तक की आपत्तियों को बैठक में दूर कर लिया गया है। बाघ एक्सप्रेस, गरीब रथ ट्रेनें सीधी जाएंगी बरेली से काठगोदाम के बीच सीधी लाइन का बड़ा फायदा बाघ एक्सप्रेस और गरीब रथ समेत कई ट्रेनों को होगा। बाघ एक्सप्रेस (13019-13020) और कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम (12209-12210) आदि ट्रेनों को नया ट्रैक बनने के बाद रामपुर होकर नहीं आना पड़ेगा। इससे रेल व यात्रियों को एक घंटे का समय बच सकेगा।
रामपुर होकर काठगोदाम जाने वाली ट्रेनें नया ट्रैक बनने के बाद सीधी जा सकेंगी। इस पर गोरखपुर व मुरादाबाद के बीच आपसी सहमति बन गई। योजना को बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। हितेन्द्र मल्होत्रा, एडीआरएम, रेल मंडल, मुरादाबाद।
