फोटो गैलरी

Hindi Newsसंवाद में छिपा है उपाय

संवाद में छिपा है उपाय

बच्चे का व्यवहार दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। आपके बोलते ही उल्टे जवाब देता है, चिड़चिड़ाने लगता है। बच्चे की इस आदत को सुधारने के लिए कोशिश आपको ही करनी होगी। बता रही हैं चयनिका निगम आज फिर वही...

संवाद में छिपा है उपाय
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Apr 2015 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चे का व्यवहार दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। आपके बोलते ही उल्टे जवाब देता है, चिड़चिड़ाने लगता है। बच्चे की इस आदत को सुधारने के लिए कोशिश आपको ही करनी होगी। बता रही हैं चयनिका निगम

आज फिर वही हुआ। रति को खाना समय पर खाने के लिए बोला ही था कि वो चिढ़ गई। बोली, आप कौन-सा समय पर खाना खाती हैं जो मुझे कह रही हैं? आप भी तो अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं? मुझे बार-बार टोका मत करिए। उसके इन कुछ शब्दों ने मुझे हिलाकर रख दिया। उसको पता है, मैं ऑफिस में व्यस्त होने की वजह से अपना ध्यान नहीं रख पाती। पर, उसके पास तो खुद का ध्यान रखने की सुविधा और समय दोनों हैं। दरअसल आजकल वो अक्सर पलट कर जवाब देने लगी है।

अनुश्री छुट्टी के दिन मां से बात करते हुए अपनी बेटी के स्वभाव पर चर्चा किए बिना नहीं रह पाई। आपमें से भी कई माएं ऐसी स्थिति से जरूर गुजर रही होंगी। बच्चे का बार-बार पलट कर जवाब देना उसके भविष्य के लिए खतरे की घंटी की तरह है।

संवाद की है जरूरत
अगर बच्चा बात-बात पर जवाब देता है, चिड़चिड़ाता है, तो पलट कर ऐसा ही व्यवहार करने की बजाय, उससे बात करें। कहीं कोई दिक्कत तो नहीं, जिसके परिणामस्वरूप वो ऐसा व्यवहार कर रहा है। शायद स्कूल में उसे कोई परेशानी हो। हो सकता है, कोशिश के बाद भी उसका रिजल्ट अच्छा न आया हो। लखनऊ साइकेट्री सेंटर की डॉं स्मिता श्रीवास्तव कहती हैं, ‘आपको उसके व्यवहार की आधारभूत वजह जाननी होगी। इसके लिए उससे अकेले में बात करें।’

हो सकता है वो आपसे सहमत न हो
माधव अभी 12 साल का है। मां उसे हमेशा बताती रहती हैं, यह खाओ, वो नहीं। ऐसे कपड़े पहनो, वैसे नहीं। व्यवहार सुधारो, वरना कुछ बन नहीं पाओगे। मां की रोक-टोक से वो एक दिन इतना परेशान हुआ कि खुद को रोक नहीं पाया और मां से बदतमीजी से बोल गया। पर, मां ने उसकी दिक्कत समझने की बजाय उसे थप्पड़ जड़ दिया। डॉं स्मिता श्रीवास्तव कहती हैं, ‘ऐसे में माता-पिता को सिर्फ यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि बच्चा उनकी बात से सहमत क्यों नहीं हो पा रहा है? हो सकता है, आपकी बात उसे सही न लग रही हो या आपकी बात मानने में उसे कोई परेशानी हो।’

अपना व्यवहार जांचिए
आप छोटी-छोटी बातों पर चिल्लाने लगती हैं। पर, क्या आप जानती हैं कि आपका बच्चा भी ऐसा ही करने लगा है। अपनी इस आदत को सुधारिए, साथ ही पति के साथ अपने व्यवहार को संतुलित रखिए। दरअसल, बच्चे के लिए उसके माता-पिता आदर्श होते हैं। हो सकता है, वो आपसे गलत व्यवहार सीख रहा हो। आप खुद को सुधारिए, फिर बच्चे को सुधरने के लिए कहिए।

उसे चाहिए आप
बच्चे को अपने माता-पिता से ज्यादा किसी और का साथ नहीं चाहिए। संभव है कि आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वो ऐसा व्यवहार कर रहा हो। अगर आप बच्चे को प्यार-दुलार नहीं करेंगी तो आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वह नकारात्मक हरकतें करेगा। आप उसे अपना समय देंगी तो वो अच्छे बच्चे की तरह रहेगा।

बच्चा है, पर है इंसान
बच्च छोटा है, पर है वह भी इंसान। उसे भी बातें बुरी लगती हैं, गलत लगती हैं। इसके परिणाम में वो चिड़चिड़ा हो सकता है या फिर उल्टे जवाब दे सकता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बच्चे से बात कीजिए, पर उस वक्त, जब वह पूरी तरह से शांत हो चुका हो। अगर, वह कोई गलत व्यवहार कर रहा है, तो आप भी वैसा व्यवहार कभी न करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें