फोटो गैलरी

Hindi Newsसफलता पाने का सबसे बड़ा मंत्र, लक्ष्य पर रखें पैनी नजर

सफलता पाने का सबसे बड़ा मंत्र, लक्ष्य पर रखें पैनी नजर

पांच मेढको ने एक बार निर्णय किया की चलो आज गिरनार पर्वत चढ़ते है, जहां पर श्री गुरुदत जी बिराजते हे | अब बात यह की मेंढक इतना ऊंचे पर्वत की शिखर तक पहुंच कैसे पाएंगे। अब ये देखने के लिए सारे...

सफलता पाने का सबसे बड़ा मंत्र, लक्ष्य पर रखें पैनी नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Mar 2017 06:51 AM
ऐप पर पढ़ें

पांच मेढको ने एक बार निर्णय किया की चलो आज गिरनार पर्वत चढ़ते है, जहां पर श्री गुरुदत जी बिराजते हे | अब बात यह की मेंढक इतना ऊंचे पर्वत की शिखर तक पहुंच कैसे पाएंगे। अब ये देखने के लिए सारे पशु-पक्षी, जीवजंतु सब इक्कट्ठे हो गए। कई लोगो ने समझाया उन मेंढकों को के रहने दो ये तुम्हारे बस की बात नही हे, लेकिन इन पांचो ने पूरे विश्वास से तय कर ही लिया था की आज तो शिखर पर पहुंचना ही है। 

अब पांचो ने यात्रा शुरू की, छलांग लगाते-लगाते कूद कर एक के बाद एक सीढ़ी चढ़ने लगे। चढ़ते-चढ़ते ये पांचों मेढक पर्वत की अंबाजी शिखर तक पहुंचे, वहां तक पहुंचने तक सब की सांस चढ़ गई थी सब हांफ रहे थे। तब वहा उनकी बिरादरी के कुछ लोगो ने उन्हें समझाया की रहने दो ये हमारे बस की बात नही हैं, बिना वजह की जान गवानी पड़ेगी और उनकी बात सुनकर एक मेढ़क ने वहा से आगे नही जाने का फैसला किया। 

पढ़ें और भी प्रेरक कहानियां:

अब बाकि चारों कूदते कूदते पर्वत के गोरखनाथ शिखर तक पहुंचे और वहां तक पहुंचने तक सब जोर जोर से हाफ़ रहे थे | वहां पर भी कुछ बिरादरी वालो ने समझाया की रहने दो यह हमारे बस की बात नही हैं और ऐसे करते करते आखिर में एक ही मेढ़क रहता है और पर्वत की आखिरी शिखर तक पहुंच जाता है।वो बुरी तरह से हाफ़ रहा था और पहुंचने की ख़ुशी में आंख से आंसू आ गए और वहां गुरुदत के चरणों में प्रणाम करके वापस आ गया। अब सभी लोग जो देखने आये थे सब को आश्चर्यचकित हो गया की एक मेढ़क इतने ऊंचे पर्वत के शिखर तक पंहुचा सारे गांव वाले उनका स्वागत करने के लिए आए।

तभी लोगो ने उस मेढ़क से पूछा की यह कैसे किया तुमने लेकिन मेढ़क कुछ भी नही बोला। सब ने फिर भी कितनी बार पूछा लेकिन मेढ़क कुछ भी नही बोला तभी उन स्वागत करने वालों में उस मेढ़क का बेटा भी आया हुआ था। फिर किसी ने उसके बेटे से पूछा की तुमारे पिताजी कुछ बोल क्यों नही रहे हैं ? तब उसने कहा की वो तो बेहरे हैं।

इस कहानी का भावार्थ यह है की अगर हमें अपने कल्याण, समाज के कल्याण के लिए और प्रसन्नता से जीना हे तो लोग हमें कुछ भी कहे हमारी निंदा करे या हमारी स्तुति करे। हमें इन सब बातो पर ध्यान नही देना चाहिए।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें