फोटो गैलरी

Hindi Newsलातेहार में शिक्षा विभाग का क्लर्क पांच हजार घूस लेते गिरफ्तार

लातेहार में शिक्षा विभाग का क्लर्क पांच हजार घूस लेते गिरफ्तार

लातेहार में शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क खुर्शीद आलम को निगरानी टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसे समाहरणालय गेट के पास से रिश्वत लेते पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार महुआडाड़...

लातेहार में शिक्षा विभाग का क्लर्क पांच हजार घूस लेते गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 19 Jan 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार में शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क खुर्शीद आलम को निगरानी टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसे समाहरणालय गेट के पास से रिश्वत लेते पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार महुआडाड़ में शिक्षा विभाग में आदेशपाल के पद पर कार्यरत विनोद लकड़ा के वेतन के भुगतान के लिए क्लर्क पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। विनोद ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी की टीम को दी। निगरानी की टीम ने विनोद को पांच हजार रू. देकर खुर्शीद को देने के लिए भेजा। विनोद ने उसे पैसे लेने के लिए समाहरणालय गेट के पास बुलाया। जैसे ही वह पैसे लिया टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी को विभागीय कार्रवाइ के बाद रांची ले गए। खुर्शीद वर्तमान में लातेहार डीइओ ऑफिस में प्रतिनियोजित था। 20 दिन पहले इसका तबादला पलामू से डीएसई कार्यालय लातेहार में किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें