फोटो गैलरी

Hindi Newsगर्मी से बेहाल हुए कोटद्वार के लोग

गर्मी से बेहाल हुए कोटद्वार के लोग

मई के महीने में ही गर्मी ने लोगों के होश उड़ाए हुए हैं। पिछले कई दिनों से तापमान के बढ़ने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। दिन निकलते ही तेज चिलचिलाती धूप ने लोगों को घर...

गर्मी से बेहाल हुए कोटद्वार के लोग
Fri, 12 May 2017 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मई के महीने में ही गर्मी ने लोगों के होश उड़ाए हुए हैं। पिछले कई दिनों से तापमान के बढ़ने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। दिन निकलते ही तेज चिलचिलाती धूप ने लोगों को घर में ही कैद कर दिया है। गर्मी के चलते दोपहर के समय सड़कें सूनी सी हो जाती हैं। रही सही कसर बिजली कटौती पूरी कर रही है। लोग हैरान हैं कि अभी मई शुरू हुआ है और उन्हें जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग सिद्धबली मंदिर के तट पर खोह नदी में नहाने के लिए जुटने लगे हैं। तेज धूप लोगों को सड़कों पर आने से रोक रही है। दोपहर के समय लोग घरों में दुबक जाते हैं। लेकिन जो लोग घरों से निकलते हैं वे धूप से बचने के पहले ही एहतियात कर लेते हैं। तेज धूप और चुभन भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसके चलते लोगों ने गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के फंडे अपनाना शुरू कर दिया है। दिन के समय तेज धूप और लू के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है। वहीं शाम के समय बादल छा जाने से मौसम एकदम बदल जाता है। इस तरह दिन के समय गर्मी और रात को उमस महसूस की जा रही है।शुक्रवार को दिन के समय बद्रीनाथ मार्ग पर यह नजारा दिखाई दे रहा था कि बहुत कम लोग ही सड़क पर थे। ऐसा लगा रहा था कि वही लोग बाहर निकल रहे हैं जिनकी मजबूरी है। गर्मी का पारा 36 डिग्री रिकार्ड किया गया। गर्मी के कारण लोगों ने अपनी छतों पर पंछियों के लिए पानी भरकर रखना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं नीबू और अन्य शीतल पेय पदार्थो की बिक्री में अचानक तेजी आ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें