फोटो गैलरी

Hindi Newsबोधोत्सव संपन्न

बोधोत्सव संपन्न

आर्य समाज के प्रतिनिधियों की ओर से आर्य समाज सभागार में आयोजित तीन दिवसीय महर्षि दयानंद जन्म और बोधोत्सव का पूर्णाहुति यज्ञ के साथ समापन हो गया है। समापन उत्सव का शुभारंभ रुड़की से पधारे भजनोपदेशक...

बोधोत्सव संपन्न
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्य समाज के प्रतिनिधियों की ओर से आर्य समाज सभागार में आयोजित तीन दिवसीय महर्षि दयानंद जन्म और बोधोत्सव का पूर्णाहुति यज्ञ के साथ समापन हो गया है। समापन उत्सव का शुभारंभ रुड़की से पधारे भजनोपदेशक कल्याण सिंह ने भजनों के माध्यम से किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रवचनकर्ता गौतम ने कहा कि जिस देश की शिक्षा व्यवस्था जितनी उच्च होगी, उस देश के नागरिक उतने ही सभ्य और सदाचारी होंगे। कहा कि व्यक्ति और परिवार के निर्माण में शिक्षा का मुख्य योगदान होता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए हुए कहा कि आज की पीढ़ी संस्कारों को भूलती जा रही है। इसलिए आज की पीढ़ी को संस्कारमय शिक्षा देना आवश्यक है। कार्यक्रम में राजेन्द्र ग्रोवर, रामवीर गौड़, विभु ग्रोवर, अनिल बत्रा, सुशील गुप्ता और अजय ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें