फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रेन की चपेट में आने से बाइक के उड़े परखच्चे

ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के उड़े परखच्चे

हादसा टला, मानसी-महेशखूंट के बीच चैधा बन्नी हाल्ट के पास पर हुई घटनामानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ने की मामले की छानबीनबाइक को रेलवे ट्रेक पार करा रहा था युवकनजदीक ट्रेन आते देख बाइक छोड़कर भागा...

ट्रेन की चपेट में आने से बाइक के उड़े परखच्चे
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

हादसा टला, मानसी-महेशखूंट के बीच चैधा बन्नी हाल्ट के पास पर हुई घटनामानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ने की मामले की छानबीनबाइक को रेलवे ट्रेक पार करा रहा था युवकनजदीक ट्रेन आते देख बाइक छोड़कर भागा युवक

महेशखूंट (खगड़िया)। संवाद सूत्र

बरौनी-कटिहार रेलखंड के चैधा-बन्नी हॉल्ट पर सोमवार की सुबह बरौनी से कटिहार जा रही 12506 डाउन नार्थईस्ट सुपरफास्ट टे्रन की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गये। इस घटना के बाद बाइक टे्रन के इंजन में करीब 20 मिनट तक फंसी रही। ड्राईवर ने होशियारी दिखाकर काफी मशक्कत कर टे्रन की इंजन में फंसी बाइक को निकाला। करीब 20 मिनट बाद फिर ट्रेन रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार चधा बन्नी हॉल्ट के पास एक युवक अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी समय बरौनी से नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार की ओर गुजर रही थी। टे्रन काफी नजदीक आने पर बाइक सवार युवक अपनी जान बचाकर बाइक छोड़ कर भाग गया। चैधा-बन्नी हॉल्ट के अभिकर्ता विमल सिंह ने बताया कि टे्रन की चपेट में बाइक जैसे ही आया, जोरदार आवाज आयी। टे्रन ड्राइवर के सुझबुझ के कारण बड़ी घटना होते-होते बची। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मानसी आरपीएफ के इंस्पेक्टर हेमन्तलाल दलबल के साथ चैधा- बन्नी हॉल्ट पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गए। बन्नी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी देवी ने बताया कि चैधा-बन्नी हॉल्ट के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर मानव रहित केबिन ढाला नहीं रहने के कारण बराबर दुर्घटना होते रहती है। मानव रहित केबिन ढाला नहीं बनी तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें