फोटो गैलरी

Hindi Newsडौली, शिवानी, मोनिका रहे अव्वल

डौली, शिवानी, मोनिका रहे अव्वल

न्याय पंचायत स्तर पर खड़कपुर देवीपुरा की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण...

डौली, शिवानी, मोनिका रहे अव्वल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Mar 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

न्याय पंचायत स्तर पर खड़कपुर देवीपुरा की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उप क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ (पुरुष) में अनिकेत चौधरी, मनोज कुमार और सुमित कुमार, महिला वर्ग में डौली, मोनिका व नेहा तथा 200 मीटर (पुरुष) में जिशान मंसूरी, अनिकेत और शुभम और महिला वर्ग में शिवानी, डौली व नवदीप कौर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

वहीं 400 मीटर (पुरुष) में शुभम जोशी, मनोज कुमार व प्रशांत चौधरी तथा महिला वर्ग में मोनिका, नेहा व रोशनी और 800 मीटर (पुरुष) में विपिन रुहेला, अभिषेक कुमार व अनिकेत चौधरी तथा महिला वर्ग में शिवानी, डौली व नवदीप कौर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 15 सौ मीटर (पुरुष) में पंकज, रोहित व सूरज कुमार तथा तीन हजार मीटर में मोहन सिंह, सौरभ गोले व प्रशांत चौधरी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।वहीं प्रतियोगिता के लंबी कूद (पुरुष) में शुभम जोशी, अनमोल शर्मा और शुभम तथा महिला में पिंकी, मोनिका व नेहा, गोला फेंक (पुरुष) में जिशान मंसूरी, विपिन रोहेला व मनोज कुमार तथा महिला वर्ग में नवदीप, पिंकी व ममता और चक्का फेंक (पुरुष) में विपिन रोहेला, जिशान मंसूरी व मनोज सैनी, महिला वर्ग में पिंकी, ममता व नवदीप प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। जबकि वॉलीबाल में जसपुर खुर्द प्रथम, फिरोजपुर द्वितीय महिला वर्ग में कचनालगाजी प्रथम व जसपुर खुर्द द्वितीय रहे। कबड्डी में मानपुर प्रथम व श्यामपुरम द्वितीय तथा महिला वर्ग में कचनालगाजी प्रथम व फिरोजपुर द्वितीय और रस्सा कसी में मानपुर प्रथम व खड़कपुर देवीपुरा द्वितीय और महिला वर्ग में फिरोजपुर प्रथम व कचनालगाजी द्वितीय स्थान पर रहे।संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी साहिद हुसैन ने किया। इस मौके पर कैलाश कुमार, मोहम्मद असलम, शब्बीर अहमद, सतपाल सिंह, सुभाष चंद्र, विनोद कुमार, अमरनाथ, प्रियंका रानी शर्मा आदि मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें